राइजिंग पुणे सुपरजायंट में अश्विन की जगह ले सकते है ये गेंदबाज़ 1

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल 2017 से बाहर हो जाने से राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. आईपीएल की यह फ्रैंचाइज़ी रवि अश्विन के बाहर होने के बाद से ही अपनी टीम के लिए एक अच्छा ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ ढूढ़ रही है. परेवज रसूल और यजुवेंद्र चहल देश में स्पिन भविष्य हैं : विराट कोहली

सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है, कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को टीम में शामिल कर सकती है. नाथन लायन पर फ्रैंचाइज़ी का भरोसा करना अभी हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज से जागा है, जिसमें नाथन लायन ने शानदार गेंदबाज़ी की थी.

Advertisment
Advertisment

रवि अश्विन की जगह के लिए इस रेस में भारत के दो ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ भी है. जिसमें पहला नाम परवेज़ रसूल का है और दूसरा नाम वाशिंगटन सुंदर का है. वाशिंगटन सुंदर अभी मात्र 17 साल के है, लेकिन अंडर-19 और घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है. राष्ट्रगान के समय च्युइंग गम चबाते हुए पकड़े गए परवेज़ रसूल पर पहली बार बोले उनके पिता

अगर परवेज़ रसूल की बात करे तो, वह आईपीएल में बहुत समय से है, लेकिन उसके बावज़ूद भी अब तक मात्र 11 मैच खेल पाए है. अगर इस बार परवेज़ रसूल पुणे की टीम में शामिल होते है तो, जरुर अश्विन के ना होने की वजह से वह पूरा सीजन खेल सकते है. परवेज़ रसूल ने अभी अभी भारत की तरफ़ से टी20 मैच खेले थे.

राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ़ से मिली खबर के अनुसार, वाशिंगटन सुंदर और परवेज़ रसूल दोनों ही गेंदबाजों को पुणे के टीम मैनेजमेंट ने 2 अप्रैल को अभ्यास सत्र में बुलाया है और उसी समय इन दोनों को ट्रायल होगा और उसके बाद ही पुणे की टीम किसी एक नाम का फैसला करेगी.   पहली बार टी-20 टीम में शामिल किये गए परवेज़ रसूल ने विराट कोहली के बारे में दी अपनी प्रतिकिया