वीडियो : मैच के दौरान आपस में भिड़े वॉशिंगटन सुंदर और जॉनी बैरेस्टो, अपने खिलाड़ी के लिए लड़ पड़े भारतीय कप्तान 1

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने मेहमान इंग्लिश टीम को कोई मौका नहीं दिया और 3-1 से जीत दर्ज कर टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह बनाई.

जहाँ तक मसला कल के टी20 मैच का है तो टेस्ट सीरीज़ के हार से बाहर निकलते हुए इंग्लिश टीम ने काफ़ी बेहतरीन खेल दिखाया. लेकिन इस मैच के दौरान माहौल उस वक़्त गरम हुआ जब भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बैरेस्टो (Jonny Bairstow) के बीच मैदान पर ही कहासुनी हो गई. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisment
Advertisment

जब जॉनी बैयरस्टो पर झल्लाए वॉशिंगटन सुंदर, अंपायरों को आना पड़ा बीच में

Washington Sundar

वाक़या उस वक़्त का है जब इंग्लैंड (England) की टीम दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इसी दौरान पारी के 14वें ओवर के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डेविड मलान (Dawid Malan) ने भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर सीधा शॉट खेला जिसे पकड़ने के प्रयास में वॉशिंगटन सुंदर गेंद की ओर लपके.

लेकिन इसी बीच गेंद जाकर नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े जॉनी बैयरस्टो के हेलमेट पर जाकर लग गई जिसकी वजह से सुंदर गेंद को पकड़ नहीं पाए. जिसके बाद सुंदर (Washington Sundar) ने बैयरस्टो की तरफ़ देखते हुए अपनी झल्लाहट ज़ाहिर की. दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी बढ़ते देख मैदानी अंपायर और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पूरे मामले को शांत कराने की कोशिश की.

देखें वीडियो

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/im_maqbool/status/1370445124560359429?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1370445124560359429%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnownews.com%2Fsports%2Fcricket%2Farticle%2Fwashington-sundar-involved-in-heated-exchange-with-jonny-bairstow-after-potential-obstruction-watch%2F731857

वाशिंगटन के लिए लड़ पड़े विराट


भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा से ही अपने खिलाड़ियों को प्रोटेक्ट करना जानते हैं. कल मैच के दौरान जब बैरेस्टो ने वाशिंगटन सुंदर के साथ झड़प की तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल अंपायर के सामने ही अंग्रेज खिलाड़ी को सबक सिखाने पहुंच गये.

इंग्लिश टीम ने दर्ज की शानदार जीत

वीडियो : मैच के दौरान आपस में भिड़े वॉशिंगटन सुंदर और जॉनी बैरेस्टो, अपने खिलाड़ी के लिए लड़ पड़े भारतीय कप्तान 2

अगर मैच की बात करें तो इंग्लिश कप्तान इयान मॉर्गन (Ian Morgan) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इंग्लिश गेंदबाज़ आदिल राशिद (Adil Rashid) और जोफ़्रा आर्चर (Jofra Archer) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान के फ़ैसले को सही साबित किया. इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखरी हुई नज़र आई.

हालांकि मध्यक्रम बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 67 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में किसी तरह 7 विकेट पर 124 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 16वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की.

टीम इंडिया को खली रोहित शर्मा की कमी

वीडियो : मैच के दौरान आपस में भिड़े वॉशिंगटन सुंदर और जॉनी बैरेस्टो, अपने खिलाड़ी के लिए लड़ पड़े भारतीय कप्तान 3

भारतीय टीम को अपने सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी का खासा नुक़सान उठाना पड़ा. केएल राहुल (KL Rahul) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की सलामी जोड़ी के अलावा खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बल्ले से निराश ही किया. जिसके बाद अब देखना ये है कि क्या कप्तान कोहली अगले मैच में रोहित को मौका देकर इस मैच की गलती की भरपाई की कोशिश करेंगे या नहीं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...