वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने हाल ही के कुछ महीनों में बेहतरीन क्रिकेट खेली है. वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में भी शानदार प्रदर्शन किया. वॉशिंगटन सुंदर बाए हांथ बल्लेबाज होने के अलावा शानदार स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. कई दिग्गजों ने भी वॉशिंगटन सुंदर के खेल की जमकर तारीफ की है. वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करने वालों में अब एक नाम और जुड़ा गया है. ये नाम है बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का, जिन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया है.

वॉशिंगटन सुंदर के लिए सायना नेहवाल का ट्वीट

वॉशिंगटन सुंदर के खेल की तारीफ करते हुए साइना नेहवाल ने कहा, वाशिंगटन सुंदर का खेल मुझे काफी पसंद है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि मैं क्रिकेट की भी फैन हूं. खासकर जब भारत खेल रहा हो। मैंने हाल की सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर का शानदार प्रदर्शन देखा है और उन्हें बैटिंग करते हुए देखकर मुझे बहुत मजा आया।

Advertisment
Advertisment

वाशिंगटन सुंदर

 

वाशिंगटन सुंदर ने गाबा में किया था डेब्यू

वॉशिंगटन सुंदर

 

Advertisment
Advertisment

तमिलनाडु के वाशिंगटन सुंदर जिन्हें शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के 2020/21 के भारत दौरे के लिए नेट बॉलर के रूप में चुना गया था,कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद गाबा में वाशिंगटन सुंदर ने डेब्यू किया था। जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था.

वाशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में बड़ा रोल अदा किया था उन्होंने ना सिर्फ पहली पारी में अर्धशतक लगाया था बल्कि इस टेस्ट मैच में कुल चार विकेट भी झटके थे.

वाशिंगटन सुंदर सिर्फ एक कान से ही सुन सकते हैं

वाशिंगटन सुंदर

 

इस बात से ज्यादातर लोग अंजान ही होंगे लेकिन ये बिल्कुल सही बात है कि वाशिंगटन सुंदर सिर्फ एक कान से ही सुन सकते हैं. एक बार इंटरव्यू में वाशिंगटन सुंदर ने बताया था कि उनको अपनी इस बीमारी का पता बचपन में चला था.

वाशिंगटन सुंदर के मुताबिक उन्हें कभी-कभी मैदान में साथी खिलाड़ियों से संवाद करने में मुश्किल होती है जिसे वो मैनेज कर लेते हैं.