washington sundar

18 अगस्त से भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। सुंदर को इंग्लैंड काउंटी टीम लंकाशायर के लिए रॉयल लंदन वनडे कप में खेलने के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी। ऐसे में अब वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बता दें कि पिछले 12 महीनों में वो हर बार किसी ना किसी वजह से टीम से बाहर होते रहे हैं। कभी फिटनेस तो कभी कोरोना।

बीसीसीआई के सूत्र ने दी जानकारी

bcci

Advertisment
Advertisment

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया,

”हां, वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हैं। उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वोरस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन कप मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं कंधे पर चोट लगी है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करेंगे।’ मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘आप वाशी के लिए बुरा महसूस करते हैं। ऐसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। किसी न किसी तरह की समस्या उनके रास्ते में आ जा रही है। उन्हें किस्मत के साथ की जरूरत है। अब वह भारत के लिए खेलने से एक हफ्ते पहले चोटिल हो गए हैं।”

पिछले साल से हो रहे हैं चोटिल

 Washington Sundar

गौरतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले साल जुलाई 2021 से ही चोटिल हो रहे हैं। यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ काउंटी टीम के लिए अभ्यास मैच खेलते हुए चोटिल हुआ था। सिराज की एक गेंद उनकी उंगली पर लगी, जिसके बाद उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई थी। फिर जनवरी 2022 में उनका चयन दक्षिण अफ्रीका दौर के लिए हुआ था लेकिन वो कोराेना की वजह से सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद जब वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी तो यह खिलाड़ी वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गया जिसके बाद वो वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे।

आईपीएल में भी हुए चोटिल

Washington Sundar

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पांच मुकाबले में नहीं खेल सके थे। चोट के बाद उन्होंने काउंटी के जरिए वापसी की और पहले ही मैच में 5 विकेट चटका दिए। चार मैच खेलने के बाद वह एक बार फिर चोटिल हो गए। यह खिलाड़ी अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट, 4 वनडे और 31 टी20 मैच खेल चुका है।