विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं, बल्कि इन दो शख्स को दिया वाशिंगटन सुन्दर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय 1

भारतीय क्रिकेट में मौजूदा दौर में स्थिति ये हो चली है कि जिस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को भारतीय टीम को मौका दिया जा रहा है वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। उन्ही युवा सितारों में से एक और सितारा जो अपनी चमक बिखेर रहा है वो हैं तमिलनाडू के 18 साल के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर….

विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं, बल्कि इन दो शख्स को दिया वाशिंगटन सुन्दर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय 2

Advertisment
Advertisment

वॉशिंगटन सुंदर ने दिखाया अपना दम

जी हां इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से पहली ही सीरीज में दिखा दिया कि इनमें लंबी रेस का घोड़ा साबित होने के सभी गुण मौजूद हैं। वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका में खेली गई निदहास ट्रॉफी में कुलदीप यादव की गैर-मौजूदगी में टीम में जगह क्या मिली उन्होंने अपनी जगह को ऐसा साबित कर दिया है कि उनका अब आने वाले मैचों में बाहर करना आसान नहीं रहेगा।

विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं, बल्कि इन दो शख्स को दिया वाशिंगटन सुन्दर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय 3

त्रिकोणिय सीरीज में वॉशिंगटन ने छोड़ी सुंदर छाप

Advertisment
Advertisment

वॉशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका में खेली गई त्रिकोणिय सीरीज में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। सुंदर अपनी सुंदर गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए जिन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए। सुंदर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री ने बड़ा भरोसा दिखाया और सुंदर उस भरोसे पर खरा उतरने में कामयाब रहे।

विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं, बल्कि इन दो शख्स को दिया वाशिंगटन सुन्दर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय 4

मैं मौके के लिए था पूरी तरह से तैयार-सुंदर

 

त्रिकोणिय सीरीज को जीतने के बाद भारत लौटे वॉशिंगटन सुंदर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान रोहित शर्मा का शुक्रिया जताया है। वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि

“मुझे पूरा विश्वास था कि मुझे एक और मौका मिलेगा। मैं मानसिक तौर पर हर किसी के लिए तैयार था। लेकिन ये कभी उम्मीद नहीं कि थी कि इसका अंत मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार के साथ होगा। मैंने पहले दो मैचों में शानदार शुरूआत की थी और मै चाहता था कि मैं इस लय को बरकरार रखूं।”

विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं, बल्कि इन दो शख्स को दिया वाशिंगटन सुन्दर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय 5

रोहित शर्मा हैं एक अद्भुत कप्तान

इसके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर ने आगे कहा कि “अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाज उस गेंद पर बाउन्ड्री लगा दे तो रोहित पास में आएंगे और पीठ थपथपाएंगे और कहेंगे कि अच्छी गेंद थी। वो पावर प्ले में विकेट लेने और पैरों पर गेंद डालने में डरते नहीं करते हैं। वो एक अद्भुत कप्तान हैं। शास्त्री और अरूण भी मुझ पर बहुत विश्वास करते हैं। उन्होंने युवाओं को बहुत आत्मविश्वास दिया और मैच विनर का अहसास कराया।”

विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं, बल्कि इन दो शख्स को दिया वाशिंगटन सुन्दर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।