अख्तर ने दिया एक और विवादित बयान, कहा महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम कप्तान रहते हुए कभी भी नही करते थे इस दिग्गज गेंदबाज़ से बात 1

अगर क्रिकेट की दुनिया में किन्ही दो देशों के बीच क्रिकेट की कोई सबसे रोमांचक व बड़ी जंग होती है, तो वह निश्चित रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच ही होती है. आज हम आपको अपने इस खास लेख में भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी एक बड़ी ही दिलचस्प घटना बताने वाले है.

1999 दिल्ली टेस्ट में आपस में भीड़ गये थे वकार-वसीम

Advertisment
Advertisment

अख्तर ने दिया एक और विवादित बयान, कहा महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम कप्तान रहते हुए कभी भी नही करते थे इस दिग्गज गेंदबाज़ से बात 2

क्रिकेट प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों का बेसब्री से इंतेजार करते है. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी भी जब भी भारत के खिलाफ मैच होता है तो अपने दुगुने जोश के साथ मैदान में खेलते है.

भारत और पाकिस्तान मैच हमेशा से ही रोमांचक रहते है कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान के मैच में आपस में ही भीड़ जाते है और कुछ ऐसा ही 1999 में खेले गये एक टेस्ट मैच के दौरान भी हुआ था जब वसीम अकरम और वकार युनुस आपस में ही भीड़ गये थे.

वकार युनुस को विकेट ना मिलने से खफा हुए अकरम 

Advertisment
Advertisment

अख्तर ने दिया एक और विवादित बयान, कहा महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम कप्तान रहते हुए कभी भी नही करते थे इस दिग्गज गेंदबाज़ से बात 3

दरअसल पाकिस्तान की टीम 1999 में भारत से टेस्ट मैच की सीरीज खेलने भारत आई थी. उस दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान तेज गेंदबाज वसीम अकरम थे. दिल्ली में खेले गये एक मैच के दौरान जब वकार युनुस जब काफी महंगे बॉलर साबित हो रहे थे और मैच की दोनों परियों में वकार युनुस को कोई भी विकेट नहीं मिला था.

वकार युनुस को मैच में एक भी विकेट ना मिलने की बात से खफा होकर पाकिस्तान के उस समय के कप्तान वसीम अकरम दिल्ली टेस्ट में वकार युनुस से मैदान में ही झगड़ गये थे.

अख्तर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘कंट्रोवर्सियल योर्स’ में किया खुलासा 

अख्तर ने दिया एक और विवादित बयान, कहा महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम कप्तान रहते हुए कभी भी नही करते थे इस दिग्गज गेंदबाज़ से बात 4

इस बात का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘कंट्रोवर्सियल योर्स’ में किया है. शोएब के मुताबिक जब टीम मैच हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में गई तो वकार और वसीम अकरम एक-दुसरे की तरफ देखना भी नहीं चाहते थे.

ड्रेसिंग रूम के भीतर काफी तनाव का माहौल पैदा हो गया था. ऐसे में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के लिए वकार युनुस को टीम से बाहर करने की ख़बरें भी मिडिया में आने लगी थी. हुआ भी कुछ ऐसा ही वकार की जगह वसीम ने टीम में शोएब अख्तर को शामिल कर लिया था.

2003 में दोनों गेंदबाज ने क्रिकेट से लिया था संन्यास

अख्तर ने दिया एक और विवादित बयान, कहा महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम कप्तान रहते हुए कभी भी नही करते थे इस दिग्गज गेंदबाज़ से बात 5

वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, कि वह वकार युनिस से इस कदर नफरत करते थे, कि वो दोनों एक-दुसरे से बात नहीं करते थे. 2003 में जब वकार पाकिस्तान टीम के कप्तान बने तो अकरम, इंजमाम उल हक़ के सहारे उनसे बात किया करते थे. आपको बता दे, कि 2003 में इन दोनों गेंदबाज ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

यहाँ देखे भारत-श्रीलंका सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

https://www.youtube.com/watch?time_continue=7&v=Ks_Kgyz9M3w

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul