वसीम अकरम ने फेसएप फोटो पर मज़ाक उड़ाने वाले फैन को दिया करारा जवाब 1
MANCHESTER, ENGLAND - JUNE 16: Sachin Tendulkar speaks with Wasim Akram ahead of the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between Pakistan and India at Old Trafford on June 16, 2019 in Manchester, England. (Photo by Gareth Copley-IDI/IDI via Getty Images)

दुनियाभर में पिछले एक हफ्ते से फेसएप नाम का एक एप तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी इस नाम से वाकिफ होंगे और शायद इसका इस्तेमाल भी कर चुके होंगे. यह डाउनलोड्स के मामले में एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर दोनों पर पहले पायदान पर है. पिछले कुछ दिनों से आपने कई खिलाड़ियों की फोटो के साथ ऐसा होता देखा होगा, इसी तरह से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम की फोटो पर फेसएप का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद उन्होंने प्रशंसकों ने उनको ऐसा जवाब दिया जिससे सब भौचक्के रह गए है.

वसीम अकरम की फोटो का बनाया गया फेसएप

वसीम अकरम

Advertisment
Advertisment

इस एप से बचा तो कोई भी नहीं है फिर चाहे वो भारतीय खिलाड़ी हो पाकिस्तानी खिलाड़ी. इसी क्रम में पाकिस्तान के दिग्गज बाएं हाथ के खिलाड़ी वसीम अकरम भी देखने चाहते थे की वह बुढ़ापे में कैसे नज़र आएंगे.

इसके लिए उन्होंने भी इस एप पर अपना हाथ साफ़ किया और उसके बाद अपनी अभी की फोटो के साथ बुढ़ापे की फोटो को ट्विटर पर पोस्ट किया था.

प्रशंसक के मजाक उड़ाने के बाद अकरम ने दिया यह शानदार जवाब

वसीम अकरम ने फेसएप फोटो पर मज़ाक उड़ाने वाले फैन को दिया करारा जवाब 2

Advertisment
Advertisment

अकरम की इस फोटो पोस्ट होने के बाद ही उनके कई प्रशंसकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद एक प्रशंसक ने लिखा की अकरम पक्का इतने ही बूढ़े दिखेंगे  जितने की इस फेसएप पर दिख रहे है.

इसके कमेंट के जवाब में अकरम ने एक शानदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा की भले की मैं कितना भी बूढा हो जाऊ मेरे में इतनी क्षमता रहेगी की मैं अपनी जिंदगी की किसी भी उम्र में इकदम सटीक योर्कर खेल सकूँगा.

https://twitter.com/Sufisaib/status/1151933637371269120

वसीम अकरम का जवाब

वसीम अकरम का क्रिकेट करियर

53 वर्षीय बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज 1984 में एकदिवसीय मुकाबलों से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने अपना पहला मुकाबला 23 नवंबर 1984 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था और अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला उन्होंने 2003 में जिम्बाम्वें के विरुद्ध खेला था.

उन्होंने 356 एकदिवसीय मुकाबले खेले है जिसमे की उन्होंने 23.53 के औसत से 502 विकेट झटके है, वही 104 टेस्ट मैच खेले है 23.62 के औसत से 414 विकेट झटके है.