अनिल कुंबले

कोरोना वायरस के चलते इन दिनों दूसरे क्रिकेटर्स की ही तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी घर में कैद हैं. मगर वह अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए अपना डेली रुटीन फॉलो करते हैं और सुबह 6 बजे रनिंग के लिए जाते हैं. इतना ही नहीं वह खाने-पीने का भी बखूबी ख्याल रखते हैं. अब भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ लाइव चैट के दौरान वसीम ने अपने क्रिकेट के दिनों की यादों को ताजा किया.

‘मैं नहीं होऊंगा इससे आउट’

वसीम अकरम

Advertisment
Advertisment

भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. मगर एक वक्त था जब भारत भी पाकिस्तान दौरे के लिए जाता था और पाकिस्तान भी भारत दौरे पर आता था. अब आकाश चोपड़ा ने वसीम अकरम से 1999 में खेला गया दिल्ली टेस्ट मैच के बारे में पूछा कि क्या आपको वह मैच याद है. चोपड़ा ने अकरम से ये भी पूछा कि जब अनिल कुंबले ने 9 विकेट ले लिए थे, तो क्या आपने सोचा था कि मैं अपना विकेट कुंबले को नहीं दूंगा. इसके जवबा में अकरम ने कहा,

नहीं, ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि ये खेल भावना के खिलाफ है कि दस विकेट कुंबले को नहीं देनी. हां, जो मेरा मानना था. मैंने उस वक्त वकार को कहा था कि तुम इसे खेलो मैं इससे आउट नहीं होऊंगा. लेकिन बदकिस्मती से उनकी पहली ही गेंद पर बल्ले का अंदुरुनी किनारा लगा और मैं आउट हो गया.

वकार मुझे घूरता रहा और बोला की आपने तो कहा था कि आप आउट नहीं होगे, तो मैंने उससे कहा क्या करुं बल्ले का अंदरूनी किनारा लग गया. मगर वाकई ये भारत और कुंबले के लिए बहुत बड़ा दिन था.

दिल्ली टेस्ट में अनिल कुंबले ने लिए थे 10 विकेट

अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कंबले ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान बड़े-बड़े कारनामे किए. 1999 में जब पाकिस्तान की टीम भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने आई तो दिग्गज स्पिनर ने पाकिस्तान के 10 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाया.

ऐसा करने वाले कुंबले दूसरे गेंदबाज बने. इससे पहले ये कारनामा 1956 में इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट 619 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Advertisment
Advertisment