वसीम अकरम

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बड़े प्रशंसक है.

पाकिस्तान के कई खिलाड़ी हैं महेंद्र सिंह धोनी के फैन

वसीम अकरम ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया दुनिया का सबसे फुर्तीला और एक्टिव विकेटकीपर बल्लेबाज 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लगभग हर उस देश में हजारों प्रशंसक हैं, जहाँ पर क्रिकेट खेला जाता है. महेंद्र सिंह धोनी के कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भी फैन रहें है.

जिसमें वसीम अकरम, शाहिद आफरीदी, मिस्बाह उल हक, यूनिस खान और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.इस समय महेंद्र सिंह धोनी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहें है.

उन्होंने आईपीएल में और भारतीय टीम के लिए भी रन बनाए है. उनकी विकेटकीपिंग भी बहुत ज्यादा बेमिसाल है. इस विश्व कप में भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस विश्व कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी संन्यास भी ले सकते हैं.

वसीम अकरम की चाहत अभी और खेलें महेंद्र सिंह धोनी

वसीम अकरम ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया दुनिया का सबसे फुर्तीला और एक्टिव विकेटकीपर बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि

” महेंद्र सिंह धौनी का क्रिकेट करियर किसी सुंदर कहानी से कम नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें आने वाले एक-दो वर्ष और खेलते हुए देख सकते हैं. जहां तक विकेटकीपिंग की बात है तो वह दुनिया के सबसे फुर्तीले और सक्रिय विकेटकीपर हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि

” मुझे आपको यह बताने की बिल्कुल जरूरत नहीं है कि फिनिशर की भूमिका में वह अतुलनीय हैं. इस समय वो भारतीय टीम के लिए पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गयें है.”

अब पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी भारतीय टीम

पाकिस्तान

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में भारतीय टीम का अगला मैच 16 जून को मेनचेस्टर के मैदान पर पाकिस्तान की टीम से है. पाकिस्तान की टीम अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम से 41 रनों से हार कर आ रही है. भारतीय टीम का पिछला मैच न्यूज़ीलैण्ड के था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था.