PAKvsAUS-बाबर आजम की मैराथन पारी से गदगद हुए पूर्व दिग्गज, माइकल वॉन और वसीम जाफर ने बाबर को लेकर कहे ये शब्द 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे यादगार पारी को अंजाम दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर दिया। जहां उन्होंने मैराथन पारी खेल पाकिस्तान को हार से बचा लिया।

बाबर आजम ने खेली टेस्ट की ऐतिहासिक पारी

कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन एक जबरदस्त मुकाबला दिखा, जहां पाकिस्तान ने धैर्य का परिचय देते हुए मैच को ड्रॉ करवा लिया।

Advertisment
Advertisment

Babar Azam smashes two records in karanchi test pak vs aus test series

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने करीब 2 दिन के खेल में 506 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था। जिसके बाद माना जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम के लिए हार बचाना मुश्किल होगा, लेकिन पाक कप्तान बाबर आजम ने यहां अपनी क्लास दिखायी।

196 की मैराथन पारी से माइकल वॉन-वसीम जाफर का जीता दिल

बाबर आजम ने चौथे दिन के खेल के खत्म होने तक तो शतक जड़ दिया था, जिसके बाद पांचवें दिन के अंतिम पलों में वो 196 रन की मैराथन पारी खेल आउट तो हुए, लेकिन तब तक पाकिस्तान के लिए ड्रॉ की बुनियाद रख दी थी।

PAKvsAUS-बाबर आजम की मैराथन पारी से गदगद हुए पूर्व दिग्गज, माइकल वॉन और वसीम जाफर ने बाबर को लेकर कहे ये शब्द 2

Advertisment
Advertisment

बाबर के 196 रन के अलावा मोहम्मद रिजवान 104 रन और अब्दुल्लाह शफीक के 96 रन की पारी से पाकिस्तान ने ऐतिहासिक ड्रॉ खेला। इसके बाद तो बाबर आजम का हर कोई कायल हो गया है। जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो उन्हें मौजूदा समय का बेस्ट बल्लेबाज बताया।

माइकल वॉन ने बताया सबसे बेस्ट बल्लेबाज

माइकल वॉन ने बाबर आजम की इस पारी के बाद ट्वीट कर लिखा कि, “इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड बल्लेबाज हैं। वह सभी फॉर्मेट में शानदार हैं।”

बाबर के चरित्र को दिखाने वाली पारी- वसीम जाफर

इसके अलावा माइकल वॉन के साथ सोशल मीडिया पर रार-तकरार के साथी भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी बाबर की पारी की जमकर सराहना की।

वसीम जाफर ने ट्वीट कर लिखा कि “कुछ पारियां जीत दिलाती हैं, लेकिन कुछ चरित्र का निर्माण करते हैं। बाद वाले हमेशा लंबे समय तक मददगार होते हैं। बाबर आजम की ओर से शानदार पारी। पैट कमिंस और उनके खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा काम किया और कुछ खास किया।”