NZ vs IND: वसीम जाफर ने पहले वनडे के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, इन खिलाड़ियों को दिया मौका 1

टीम इंडिया न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर पर टी20 सीरीज में 1-0 से धूल चटाने के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर यानी कि शुक्रवार को होने वाला है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के आगाज से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ऑकलैंड के इडेन पार्क में होने वाले पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार की है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में 5 बल्लेबाज, 2 ऑलरांउडर और 4 गेंदबाजों को शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

इन बल्लेबाजों को किया शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की कमान टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में हैं। शुक्रवार यानी कि 25 नवंबर को ऑकलैंड में होने वाले पहले मैच के लिए वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने जो प्लेइंग इलेवन में तैयार की है उसमें पारी की शुरूआत के लिए उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ शुभमन गिल को मौका दिया है।

वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने श्रेयस अय्यर को रखा है। चौथे नंबर पर ऋषभ पंत और पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है। बता दें कि मिडिल ऑर्डर के लिए टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें रहने वाली है। वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ऑलराउंडर के तौर पर दीपक हुड्डा और वॉशींगटन सुंदर को अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। दोनों ही छठें और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

चार गेंदबाजों को दिया मौका

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के अलावा दो युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को भी मौका दिया है। दोनों ही गेंदबाजों ने इसी साल टी20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था।

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) दोनों ही गेंदबाजों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर उनका वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करवाना चाह रहे हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर टीम के पास ऑलराउंड दीपक हुड्डा और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर मौजूद ही है।

Advertisment
Advertisment

वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।