वनडे वर्ल्ड कप में 45 दिनों से भी कम समय बचा है और जैसे-जैसे वर्ल्ड कप 2023 की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फैंस के दिलो की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. इस बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है और इसी वजह से भारतीय फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, पिछली बार जब वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास थी तो भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था और इसी वजह से इस बार भी फैंस को टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर हाल ही में वसीम जाफर ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को भी मौका दे दिया है.
वर्ल्ड कप की टीम में रोहित शर्मा के दुश्मन को मिला मौका
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में इस बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. वर्ल्ड कप 2023, टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है और यही कारण है कि अभी से क्रिकेट के दुनिया दिग्गजों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान करना शुरू कर दिया है. हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया था.
जिसमें उन्होंने संजू सैसमन को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका दिया है. लेकिन आपको बता दें काफी लोग ये मानते हैं रोहित शर्मा और संजू सैमसन के बीच के रिश्ते ठीक नहीं हैं और इसी वजह से रोहित शर्मा उनको टीम में मौका भी नहीं देते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा और संजू सैमसन के बीच किस तरह का रिश्ता है ये तो अब वो दोनों ही बता सकते हैं.
वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की टीम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हाल में हाल ही में वसीम जाफर ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है जो कुछ इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें-रविचंद्रन अश्विन की अचानक चमकी किस्मत, एशिया कप की टीम में मिली एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस