RECORDS: हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में शतकीय पारी खेलने के साथ ही वाटसन के नाम दर्ज हुआ ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1
फोटो क्रेडिट: आईपीएल

आईपीएल के 11 वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाकर 179 रनों का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रख पायी. जिसे चेन्नई 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस पूरे आईपीएल में शानदार फॉर्म में नज़र आए शेन वाट्सन ने फाइनल मुकाबले में जोरदार शतक जड़ा. वाट्सन के इस शतक की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक मजबूत गेंदबाजी के सामने आसान सी जीत दर्ज कर ली.

Advertisment
Advertisment

एक ही आईपीएल सीजन में एक से अधिक शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने शेन वाट्सन

RECORDS: हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में शतकीय पारी खेलने के साथ ही वाटसन के नाम दर्ज हुआ ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड 2

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए शेन वाट्सन ने इस आईपीएल सीजन में दो शतक जड़ दिए. पहला शतक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में लगाया था. इस मैच में उन्होंने 57 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और छ छक्के लगाए थे. इस मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की थी.

फाइनल मुकाबले में 57 गेंदों पर 117 रन

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपरकिंग्स जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वाट्सन पहले ओवर में एक भी रन नही बना सके और भुवनेश्वर कुमार का यह ओवर मेडन चला गया. लेकिन इसके बाद जब वाट्सन ने गेंदबाजों की खबर लेनी शुरु की तो फिर वह नही रुके.

205.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए वाट्सन ने 57 गेंदों पर 117 रन बना डाले. अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े. वाट्सन की इस धमाकेदार पारी की वजह से चेन्नई ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

RECORDS: हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में शतकीय पारी खेलने के साथ ही वाटसन के नाम दर्ज हुआ ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड 3

वाट्सन के अगर पूरे सीजन के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 15 मैचों में 555 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 154.59 रहा है. इस दौरान उन्होंने 35 छक्के और 44 चौके लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 8.96 की औसत से 6 विकेट लिए हैं.