SRH vs GL: 5.2वें ओवर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, शिखर धवन के कैच पर काफी देर तक रुका रहा मैच 1

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार, 9 अप्रैल को गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना गुजरात लायंस की टीम से हुआ. जहाँ मेजबान टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. IPL10: RPS v MI: रोहित शर्मा की इन दो बड़ी गलतियों के कारण मुंबई को हारना पड़ा अपना पहला मैच

टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात लायंस की टीम की शुरुआत आक्रामक रही. गुजरात लायंस के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई.

Advertisment
Advertisment

जेसन रॉय और ब्रेंडन मैकुलम ने पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी निभाई. ब्रेंडन मैकुलम एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र (5) रन बनाकर ही चलते बने. #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

मैदान पर लगातार चौकों की बरसात कर रहे जेसन रॉय इससे पहले अपने खाते में और रन जोड़ते, उससे पहले ही मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज़ और गब्बर के नाम से मशहुर शिखर धवन ने जेसन रॉय का बेहद ही शानदार कैच पकड़ किया.

जेसन रॉय 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. रॉय को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. जेसन रॉय ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की पारी खेली. Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

यहाँ देखे शिखर धवन का बेहतरीन कैच:-

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/AkhilGu04115966/status/851033030206476288

शिखर धवन के कैच लेने के बाद काफी सारा ड्रामा देखने को मिला. दरअसल मैदान पर मौजूद अंपायर को लग रहा था, कि गेंद धवन के हाथों में आने से पहले जमीन पर लग गयी हैंविद्या बालन पर भी चढ़ा आईपीएल का नशा कहा सचिन, विराट और सहवाग नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी है फेवरेट

जब थर्ड अंपायर की सहायता ली गयी, तब साफतौर पर देखा गया, कि गेंद जमीन पर लगने से पहले शिखर के हाथों में पहुंच गयी थी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.