KXIP vs RCB: 8.5वीं गेंद पर मंदीप सिंह ने लगाया आईपीएल 10 का सबसे लम्बा छक्का वाटसन भी रह गये दंग 1

आईपीएल में आज सोमवार, 10 अप्रैल को किंग्स XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेहमान आरसीबी की टीम के कप्तान शेन वाटसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का टॉस जीतने का फैसला सही साबित नहीं हुआ. मात्र 22 रनों के स्कोर पर ही आरसीबी की टीम के शुरूआती तीन बल्लेबाज़ आउट होकर मैदान से बाहर चले गये.

Advertisment
Advertisment

टीम के लिए कप्तान शेन वाटसन (1), क्रिस गेल के स्थान पर टीम के लिए पारी की शुरुआत कर रहे विष्णु विनोद (7) और केदार जाधव केवल (1) रन बनाकर ही आउट हो गये. IPL 10: SRH V GL: मैच के दौरान सभी की नज़रे थमी इस चहरे पर आखिर कौन हैं ये मोहतरमा!!

टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाज़ी करने आये 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ मंदीप सिंह ने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक बेहद ही दिलकश शॉट खेला. मंदीप सिंह ने पंजाब की टीम के युवा तेज गेंदबाज़ टी नटराजन की गेंद पर 88 मीटर का एक लम्बा छक्का लगाया.

मंदीप सिंह के छक्का की सबसे खास बात यह थी, कि उनका यह छक्का इंदौर के होलकर स्टेडियम के सबसे ऊपर छत के स्टैंड पर जाकर लगा. मंदीप सिंह का यह छक्का देख आरसीबी की टीम के कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन भी अपनी प्रतिक्रिया व्यज्त करने से खुद को नहीं रोक पाए. विद्या बालन पर भी चढ़ा आईपीएल का नशा कहा सचिन, विराट और सहवाग नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी है फेवरेट

यहाँ देखे विडियो:

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/AkhilGu04115966/status/851455776421838848

आईपीएल 10 का यह 100वां छक्का रहा. विडियो: मंदीप सिंह के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का एक और खिलाड़ी करने जा रहा हैं शादी

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.