WATCH : अंबाती रायडू कर रहे थे बार-बार ये गलती, कैप्टन कूल धोनी ने खोया आपा लगाई फटकार 1

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक इस आईपीएल में 7 मैच खेलें हैं. जिनमें से चेन्नई की टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज की हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को आज राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा. अब चेन्नई को अपना अगला मैच 14 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलना हैं. अंबाती रायडू ने इस मैच से फॉर्म में वापसी भी की.

चेन्नई की टीम ने आज की शानदार गेंदबाजी

WATCH : अंबाती रायडू कर रहे थे बार-बार ये गलती, कैप्टन कूल धोनी ने खोया आपा लगाई फटकार 2

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में चेन्नई की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स (28) ने बनाया इसके अलावा राजस्थान के लिए आख़िरी के ओवर में श्रेयस गोपाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 गेंद पर 19 रन बना डाले. जिसके मदद से राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाये. इस मैच में चेन्नई के स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की और राजस्थान की टीम को इस स्कोर पर रोक दिया.

रायडू की गलती पर भड़क गये धोनी

WATCH : अंबाती रायडू कर रहे थे बार-बार ये गलती, कैप्टन कूल धोनी ने खोया आपा लगाई फटकार 3

लक्ष्य का पीछा कर रहीं चेन्नई सुपर किंग्स एक समय मुश्किल में फंस गयी थी. चेन्नई की पारी का 12वां ओवर राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कर रहे थे. आर्चर की पहली गेंद पर धोनी के एक शॉट खेला जो सीधे फील्डर के पास गया. इस गेंद पर अंबाती रायडू रन लेने के लिए दौड़ गये जिसके बाद धोनी ने तेज से चिल्ला कर रायडू को रन लेने के लिए माना कर दिया और रायडू से गेंद पर रन आउट होने से बच गये. इस मैच में चेन्नई के फील्डरों ने बहुत ही शानदार फील्डिंग की और 2 शानदार कैच भी पकडे.

धोनी-रायडू ने चेन्नई की पारी को संभाला

WATCH : अंबाती रायडू कर रहे थे बार-बार ये गलती, कैप्टन कूल धोनी ने खोया आपा लगाई फटकार 4

Advertisment
Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत ही खराब हुई. चेन्नई ने शुरू में ही अपने ओपनरों का विकेट खो दिया. चेन्नई की टीम एक समय 6 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 24 ही बना पाए थे. जिसके बाद धोनी और रायडू ने एक अच्छी पार्टनरशिप की और चेन्नई को लक्ष्य के करीब ले गये. रायडू ने इस मैच 57 रन बनाये.

यहाँ देखें वीडियो

https://twitter.com/mscsk7/status/1116420442485432320?fbclid=IwAR366z4RiIE3_BxiJw1jy8mqX_sflP9ZnsD3Bgw_ACTA7q297QbV-HQPhzY

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें