जसप्रीत बुमराह
Image: Icc World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है. वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बुमराह ने मात्र 9.5 ओवर की गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर विपक्षी टीम के खेमे में खलबली मचाकर रख दी.

एंटीगा टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में कुल पांच विकेट लेने के साथ मैच में छह विकेट अपने नाम किया और भारतीय क्रिकेट टीम यह मुकाबला 318 रनों के विशाल अंतर से जीतने में सफल रही.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश को मिला उनका बुमराह

जसप्रीत बुमराह

यह बात किसी से छिपी नहीं है, कि जसप्रीत बुमराह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के साथ साथ अपने एक्शन के लिए भी दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है. खेल प्रेमी जितना बुमराह की गेंदबाजी को पसंद करते हैं, उतने ही उनके एक्शन के भी दिवाने हैं. सीधे शब्दों में अगर यह कहा जाए कि जसप्रीत बुमराह के एक्शन का एक अलग ही फैन बेस हैं तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.

हाल में ही बांग्लादेश में भी एक युवक को हुबहू जसप्रीत बुमराह के अंदाज में ही गेंदबाजी करते देखा गया. बांग्लादेश के एक युवा खिलाड़ी ने एक क्रिकेट स्टेडियम में एकदम जसप्रीत बुमराह के एक्शन के साथ गेंदबाजी कर सभी को हैरानी में डाल दिया.

आप भी देखे यह वायरल हो रही वीडियो-

वाकई में जसप्रीत बुमराह भी स्वयं इस वीडियो को इस युवा खिलाड़ी के फैन हो उठेंगे. यह वीडियो मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज के साथ वायरल भी हो रही है.

Advertisment
Advertisment

एंटीगा में बुमराह ने रचा इतिहास

जसप्रीत बुमराह
Image : BCCI Twitter

वेस्टइंडीज के विरुद्ध जसप्रीत बुमराह पहली पारी में एक विकेट लेने के साथ ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गये. बुमराह ने यह विशेष उपलब्धि अपने मात्र 11वें टेस्ट मैच में हासिल की.

साथ ही यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह एशिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बने, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में एक पारी में पांच विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया हो.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.