विडियो : 14.5 ओवर में हसन अली ने डाली ऐसी जादुई गेंद जो अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में नही देखने को मिली 1
Photo Credit : Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान सरफराज़ अहमद के निर्णय को सही साबित करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.

जुनैद खान ने दिलाई पहली सफलता 

Advertisment
Advertisment
विडियो : 14.5 ओवर में हसन अली ने डाली ऐसी जादुई गेंद जो अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में नही देखने को मिली 2
Photo Credit : Getty Images

पाकिस्तान को पहली सफलता टीम के तेज़ गेंदबाज़ जुनैद खान ने दिलाई, जुनैद ने दनुश्का गुनाथालिका को कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा. जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये भारत के खिलाफ जीत के हीरो रहे कुसल मेंडिस, मेंडिस ने आते ही दो-तीन खुबसूरत शॉट्स लगाकर अपनी लय का एक बार फिर परिचय दे दिया.  भारत के हाथो मिली शर्मनाक हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

 

हसन अली की जादुई गेंद

विडियो : 14.5 ओवर में हसन अली ने डाली ऐसी जादुई गेंद जो अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में नही देखने को मिली 3
Photo Credit : Getty Images

हसन अली ने भारत के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाज़ी की थी और साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में भी अली ने खास योगदान दिया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अपनी उसी प्रदर्शन को जारी रखा. अली ने भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने वाले कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया.  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

Advertisment
Advertisment

हसन अली ने 14.5 ओवर में ऐसी इन स्विंग गेंद डाली जो सीधा जा कर ऑफ़ स्टंप पर लगी और मेंडिस की पारी 27 रनों पर ख़त्म हुई.

यह गेंद इतनी शानदार थी, कि मेंडिस के पास भी इस गेंद का कोई जवाब नहीं था.

यहाँ देखें विडियो :

https://twitter.com/bhklty/status/874216890670784513

20 ओवर बाद 100 रन पर गवा चूके है तीन विकेट

विडियो : 14.5 ओवर में हसन अली ने डाली ऐसी जादुई गेंद जो अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में नही देखने को मिली 4
Photo Credit : Getty Images

अपना पहला मैच खेल रहे फहीम अशरफ ने दिनेश चंदिमल का विकेट हासिल कर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला विकेट लिया. उन्होंने चंदिमल को बोल्ड आउट किया, श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर समाप्त होने तक बोर्ड पर 100 रन लगा लिए है और तीन विकेट भी खो दिए है. टीम के लिए अच्छी बात है, कि कप्तान एंजेलो मैथ्यूज अब भी मैदान पर मौजूद है और उनका साथ दे रहे सलामी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...