एशेज 2019: डेविड वार्नर ने पकड़ा बेहद ही अविश्वसनीय कैच, वीडियो देख नहीं होगा यकीन 1

लीड्स में खेला जा रहा एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इस समय अपने चर्म पर है. मेजबान इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए 359 रनों की चुनौती है और अभी भी मैच में पूरे दो दिन का समय बचा हुआ है.

चौथे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने अपने 156/3 के आगे की. इंग्लैंड के समर्थकों को ऐसा मानना था, कि कप्तान जो रूट और ऑल राउंडर बेन स्टोक्स एक लंबी साझेदारी कर इंग्लैंड को खेल में वापस ला खड़ा करेंगे किन्तु ऐसा हो ना सका.

Advertisment
Advertisment

वार्नर ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

डेविड वार्नर
Image : Twitter

चौथे दिन के पहले आधे घंटे के खेल में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट आउट होकर वापस पवेलियन लौट गये. जो रूट को 77.3 ओवर के खेल में नाथन लायन ने आउट किया. विकेट कहने को जरुर नाथन लायन के खाते में आई, लेकिन इसका पूरा सिर्फ और सिर्फ श्रेय डेविड वार्नर को जाता है.

दरअसल गेंद जो रूट के बल्ला से लगने के बाद विकेटकीपर टिम पैन को चकमा देते हुए पीछे से जा रही थी, लेकिन तभी पहली स्लीप में खड़े डेविड वार्नर ने कमाल की छलांग लगाते हुए एक अविश्वसनीय कैच लपककर सभी को हैरानी में डाल दिया.

जो रूट 205 गेंदों के भीतर 77 रनों की साहसी पारी खेलने के बाद आउट हुए. वाकई में डेविड वार्नर के इस कैच को साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ कैचों में एक गिना जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.

Advertisment
Advertisment

अर्द्धशतक के बाद भी फ्लॉप रहे रूट

एशेज 2019: डेविड वार्नर ने पकड़ा बेहद ही अविश्वसनीय कैच, वीडियो देख नहीं होगा यकीन 2

इस टेस्ट में भले ही जो रूट के बल्ले से बढ़िया अर्द्धशतक आया हो, लेकिन यह श्रृंखला अभी तक उनके लिए काफी निराशाजनक रही है. बतौर कप्तान और खिलाड़ी दोनों ही डिपार्टमेंट में रूट फ्लॉप साबित हुए है. तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में जो रूट ने सिर्फ 29.33 की औसत के साथ मात्र 176 रन ही बनाये है.

यह एशेज 2019 का तीसरा टेस्ट है और पहले मैच में इंग्लैंड को 251 रनों से मिली हार का सामना करना पड़ा था, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट ड्रा रहा था. इस टेस्ट में भी इंग्लैंड हार की कगार पर खड़ा है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.