विडियो : 38.3 ओवर में देखने को मिला पाकिस्तानी फील्डर के हाथो इस चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बेहतरीन कैच 1
Photo Credit : Twitter

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के सोफ़िया पार्क मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पहला सेमी फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मेज़बान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.

गेंदबाज़ों ने दिया सरफराज़ का साथ

Advertisment
Advertisment
विडियो : 38.3 ओवर में देखने को मिला पाकिस्तानी फील्डर के हाथो इस चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बेहतरीन कैच 2
Photo Credit : Getty Images

पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए, किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया. लगातार दबाव के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज़ खराब शॉट्स खेलते गए और अपने विकेट तोहफे में पाकिस्तानी टीम को देकर चलते बने.  विडियो : फील्डिंग करते समय युवराज सिंह को ऐसी जगह लगी गेंद, जिसके बाद हेज़ल ने इस अंदाज़ में व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने बेन स्टोक्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ को भी उनकी पूरी पारी के दौरान एक भी चौका नहीं लगाने दिया.

फील्डिंग में देखने को मिला सुधार

विडियो : 38.3 ओवर में देखने को मिला पाकिस्तानी फील्डर के हाथो इस चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बेहतरीन कैच 3
Photo Credit : Getty Images

पाकिस्तान की कौनसी टीम आज मैदान पर उतरेगी सभी के मन में यही सवाल था और आज पाकिस्तान की बेहतर टीम हमे देखने को मिली, फील्डिंग में पाकिस्तान की टीम ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया, उसे देखकर तो यही लग रहा है, कि टीम के सभी खिलाड़ी यह सोच कर आये थे, कि आज फाइनल में जगह पक्की करनी ही है.

Advertisment
Advertisment

टीम ने कई अहम कैच पकडे और हर छोटे से छोटे मौके को विकेट में तब्दील किया.

फखर ज़मन का बेहतरीन कैच

विडियो : 38.3 ओवर में देखने को मिला पाकिस्तानी फील्डर के हाथो इस चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बेहतरीन कैच 4
Photo Credit : Twitter

38.3 ओवर में जब जुनैद खान गेंदबाज़ी कर रहे थे, तो उस ओवर की शुरुआत से पहले इमाद वसीम और बेन स्टोक्स के बीच बहस हुई. इस बहस में स्टोक्स तो बाख गए, लेकिन मोईन अली ने एक शॉट हवा में खेला, जिसे स्क्वायर लेग पर खड़े फखर ज़मन ने शानदार तरीके से डाईव लगाकर लपक लिया.  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है सबसे खुबसूरत, इनकी लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड कहानी से कम नहीं

इससे बेहतरीन कैच हमे इस श्रृंखला में अभी तक तो देखने को नहीं मिला और शायद यही कैच, कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी बन जाएगा.

आपको बता दें, कि इंग्लैंड की पारी 211 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान के सामने 212 का आसान सा लक्ष्य है, जिसे देखना अहम होगा, कि क्या पाकिस्तान इसे हासिल कर पाता है या नहीं.

यहाँ देखें विडियो :

https://twitter.com/bhklty/status/874965314240299008

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...