वीडियो: 34.6 ओवर में हुआ कुछ ऐसा की मैदान पर ही अपना आपा खो बैठी भारत की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 1
DERBY, ENGLAND - JULY 20: Harmanpreet Kaur of India reacts as she throws her helmet to the floor during the ICC Women's World Cup 2017 match between Australia and India at The 3aaa County Ground on July 20, 2017 in Derby, England. (Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

महिला एकदिवसीय विश्व कप में आज गुरूवार, 20 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. यह बड़ा मैच डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर खेला गया. जहाँ भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले गेंदबाज़ी करने के लिए बुलाया.  #FUNNY करुण नायर की खराब फील्डिंग पर टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बॉल बॉय ने भी इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम ने की जोरदार बल्लेबाज़ी 

Advertisment
Advertisment
वीडियो: 34.6 ओवर में हुआ कुछ ऐसा की मैदान पर ही अपना आपा खो बैठी भारत की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 2
(Photo by : Getty Images)

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि बारिस के कारण देर शुरू मैच को 50 ओवर के स्थान पर 42 ओवर का रखा गया. टीम इंडिया के लिए टॉस जीतना फायदेमंद रहा. टीम इंडिया ने अपने 42 ओवर के खेल में रनों की जमकर बारिश की और चार विकेट के नुकसान पर 281 रनों का एक बड़ा और विशाल स्कोर खड़ा किया.

टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर ने सभी को चौकाते हुए एक विस्फोटक पारी को अंजाम दिया. हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों में 171 रनों की एक बेहद ही खुबसूरत और नाबाद पारी खेली. 171 रनों की पारी में हरमनप्रीत कौर ने 22 चौके और 7 छक्के जमाये.  हरभजन को टीम से बाहर किये जाने पर महेला जयवर्धने ने किया बड़ा खुलासा, कहा टीम की रणनीति का हिस्सा नहीं थे भज्जी

खोया आप 

वीडियो: 34.6 ओवर में हुआ कुछ ऐसा की मैदान पर ही अपना आपा खो बैठी भारत की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 3
(Photo by : Getty Images)

मैच के दौरान एक शानदार लम्हा देखने को मिला. भारतीय पारी के 35 ओवर की अंतिम गेंद पर रोमांचक दृश्य देखने को मिला. दरअसल हरमनप्रीत कौर ने क्रिस्टन बीम्स की गेंद पर मिडविकेट के क्षेत्र में एक शॉट खेला और दो रनों के लिए दौड़ पड़ी, लेकिन एक रन तेजी के साथ पूरा करने के बाद दीप्ति शर्मा दूसरा रन लेने में काफी ज्यादा हिचकिचा रही. मगर अंत में हरमनप्रीत के जोर देने पर उन्होंने अपना रन पूरा किया और आउट होने से बच गई.

Advertisment
Advertisment

दीप्ति के रन ना लेने के कारण हरमनप्रीत कौर अपना आपा खो बैठी और जमकर मैदान के बीच में दीप्ति शर्मा को बुरा भला कहने लगी. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि जब हरमनप्रीत कौर रन लेने के लिए दौड़ी थी, तब वह 98 के स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रही थी.   हरमनप्रीत कौर ने किया भारत का नाम ऊँचा ऑस्ट्रेलिया में मिला कौर को अब तक का सबसे बड़ा सम्मान

यहाँ देखे वीडियो:

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.