विडियो: हरमनप्रीत कौर ने आख़िरी ओवर में भारत को दिलाई रोमांचक जीत 1

21, फ़रवरी को साउथ अफ्रीका की महिला और भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करके भारतीय टीम के लिए 245 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. वर्ल्ड कप टी-20 में भी होगा डीआरएस, बढ़ सकती है कोहली की मुसीबत

भारतीय टीम इस मैच में अपनी इन्फॉर्म बल्लेबाज़ और कप्तान मिताली राज के बिना उतरी थी और उनकी जगह भारतीय टीम की कमान स्टार बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर के हाथ में थी.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम दीप्ति शर्मा और मोना मेशराम की अर्धशतकीय पारी के साथ इस लक्ष्य के करीब पहुँचती हुई नज़र आई, लेकिन तभी अचानक 2-3 ओवर में भारतीय टीम की 3-4 विकेट गिर गयी और भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य मुश्किल हो गया, लेकिन एक तरफ़ से भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टिकी रही और आखिरी ओवर तक भारत की 8 विकेट गिर चुकी थी और उन्हें जीतने के लिए 9 रन चाहिए थे. अभी भी अधुरा है मेरा सबसे बड़ा सपना: मिताली राज

आइये बताते है, कप्तान ने इस लक्ष्य को कैसे पाया:-

6 बॉल में 9 रन

हरमनप्रीत कौर ने मिड विकेट पर शॉट खेला और 2 रन के लिए भागी, जो नामुमकिन था और इसलिए पूनम यादव रन आउट हो गयी. अब भारत की बस 1 विकेट बची थी.

Advertisment
Advertisment

5 बॉल में 8 रन

हरमनप्रीत कौर ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन मिस हो गयी. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

4 बॉल में 8 रन

यह बॉल थोड़ी बाहर थी. हरमनप्रीत कौर ने इसे लॉन्ग ऑफ पर खेला, लेकिन एक रन नहीं लिया और स्ट्राइक अपने पास रखना ही सही समझा.

3 बॉल में 8 रन

यह बॉल धीमी गति की योर्कर थी. जिसे हरमनप्रीत नहीं खेल पायी और बोल्ड होने से बच गयी.

2 बाल में 8 रन

हरमनप्रीत ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाया और बॉल हवा में थी, लेकिन बॉल बाउंड्री पर जाकर गिरी. यह एक छक्का था. विडियो : OMG! सचिन को शेर जबकि कोहली को लोमड़ी कह गए नजफगढ़ के नवाब

1 बॉल में 2 रन

हरमनप्रीत ने फिर से आगे बढ़कर शॉट खेला, फुलटॉस बॉल थी, जो हवा में गयी, लेकिन कोई फील्डर निचे नहीं थी, बॉल गैप में गिरी और उधर बल्लेबाजों ने 2 रन भागकर ले लिए.

यहाँ देखें विडियो:-

https://youtu.be/TaKDwqI1MrU