विडियो : जब अजय जडेजा ने कर दिए थे पाकिस्तान के दात खट्टे 1

आज भारतीय टीम के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज़ अजय जडेजा का जन्मिदन हैं. अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर में हुआ था और आज अजय जडेजा अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं.

अजय जडेजा भारत के लिए 195 एकदिवसीय मैच खेले है, जिनमें अजय जडेजा ने 37.47 की शानदार औसत के साथ 5,359 रन बनाये हैं. यही नहीं अजय जडेजा के बल्ले से 6 शतक और 30 अर्द्धशतक भी निकले हैं. विडियो : आज ही के दिन 11 साल पहले इरफ़ान पठान ने रचा था इतिहास

Advertisment
Advertisment

अजय जडेजा की गिनती देश के आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती थी. क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अजय जडेजा ने हिंदी सिनेमा जगत में हाथ आजमाया. खेर बात अगर उनके खेल की करे तो, जब जब अजय जडेजा के नाम का जिक्र होता हैं, तब तब 1996 में पाकिस्तान के विरुद्ध उनकी 45 रनों की तूफानी पारी सबके जेहन में ताजा हो जाती हैं.

1996 के विश्व कप मुकाबलें अजय जडेजा ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए 25 गेंदों में 45 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान अजय जडेजा ने शानदार 4 चौके और दो छक्कें लगाये थे. आज के जमाने में 25 गेंदों में इतने रन बनाना बहत ही आम बात हैं, लेकिन उस समय पर यह पारी किसी बड़ी पारी से कम नहीं थी. राजेश सावंत की आकस्मिक मौत से पूरा भारतीय क्रिकेट बोर्ड सदमे में

अजय जडेजा की यह पारी ख़ास इसलिए थी, क्योंकि उन्होने यह पारी क्वाटर फाइनल मुकाबलें में खेली थी. यही नहीं इस पारी के दौरान जडेजा ने वकार यूनिस और आकिब जावेद जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी.

अंतिम दो ओवर में भारतीय टीम ने अजय जडेजा के दम पर 40 रन बनाये थे. यही नहीं इससे एक ओवर पहले जडेजा ने एक ओवर में सबसे ज्यादा 27 रन ठोक दिए थे. यह मैच भारतीय टीम 39 रनों से जीतने में कामयाब रही थी और सेफीफाइनल में पहुंची थी. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर 

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें विडियो-

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.