वीडियो: 72.1वें ओवर में शॉन मार्श को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर 1
(Photo By : Getty Images)

एडिलेड में आज सोमवार, 10 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन का खेल शुरू हो चुका हैं. चौथे दिन के खेल की तरह पांचवें दिन का खेल भी अपने तय समय से पूरे आधे घंटे पहले शुरू हुआ और दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में शानदार बल्लेबाज करने वाले ट्रेविस हेड को आउट कर टीम इंडिया को दिन की सबसे पहली सफलता दिया.

ट्रेविस हेड दूसरी पारी में मात्र 14 रन बनाकर आउट हुए और टीम इंडिया के लिए पांचवी कामयाबी रही. ट्रेविस हेड के आउट हो जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बचाने का सारा जिम्मा टीम के कप्तान टिम पैन और लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे शॉन मार्श के कंधो पर आ गया.

Advertisment
Advertisment

बुमराह ने दिलाई सबसे बड़ी विकेट 

वीडियो: 72.1वें ओवर में शॉन मार्श को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर 2
(Photo By : Getty Images)

इशांत शर्मा द्वारा ट्रेविस हेड को आउट किये जाने के बाद टीम इंडिया पहले से और अधिक जोश में आ गयी. कुछ समय के भीतर योर्कर किंग के नाम से मशहुर होते जा रहे युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को पकड़कर खड़े हुए शॉन मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की अंतिम उम्मीद को भी खत्म कर दिया.

जसप्रीत बुमराह ने शॉन मार्श को विकेट के पीछे ऋषभ पन्त के हाथो कैच आउट करवाया. आउट होने से पहले शॉन मार्श ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्द्धशतक पूरा किया. शॉन मार्श ने 166 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौको की मदद के साथ पूरे 60 रन बनाये.

कुछ इस तरह बुमराह का शिकार हुए मार्श

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/premchoprafan/status/1071944203117228033?

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.