विडियो : ओवर 3.1 में बुमराह की गलती पर इस तरह अपनी प्रतिक्रियता व्यक्त करते हुए नज़र आये कुंबले और विराट 1
Photo Credit : Getty Images

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

बुमराह कर बैठे बड़ी गलती

Advertisment
Advertisment
विडियो : ओवर 3.1 में बुमराह की गलती पर इस तरह अपनी प्रतिक्रियता व्यक्त करते हुए नज़र आये कुंबले और विराट 2
photo credit : Getty images

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ मैच के तीसरे ही ओवर मे इतनी बड़ी गलती कर बैठे, जिसकी उम्मीद उनसे किसी को नहीं थी.  PHOTO: युवा भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल की गर्लफ्रेंड की तस्वीरे आई सामने, देखे मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरे

बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे ओवर में पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ फखर ज़मान को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. लेकिन फिर जब अंपायर ने फखर को रोका और थर्ड अंपायर से नो बॉल पूछने के लिए कहा, तो रिप्ले में साफ़ नज़र आया, कि बुमराह का पैर लाइन से आगे था और फखर को एक जीवनदान मिला.

यहाँ देखें विडियो :

https://twitter.com/bhklty/status/876377627975725056

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान ने की अच्छी शुरुआत

विडियो : ओवर 3.1 में बुमराह की गलती पर इस तरह अपनी प्रतिक्रियता व्यक्त करते हुए नज़र आये कुंबले और विराट 3
Photo Credit : Getty Images

पाकिस्तान की टीम ने मैच में शुरुआती गेंदों का डटकर सामना किया और उसके बाद अर्धशतकीय साझेदारी कर दी है, दोनों ही बल्लेबाजों ने अच्छे से भारतीय गेंदबाज़ों का सामना किया और 10 ओवर के खेल के बाद 56 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए है और कोई भी विकेट नहीं गवाया है.  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी भारत के सामने बिलकुल फिकी नज़र आई थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने पिछले मुकाबले से सीख लेते हुए, इस बार गेंदबाज़ों की अच्छी गेंदों को सम्मान दिया और अपने खेल के उलट जा कर एक और दो रन चुराने में कामयाबी हासिल करते हुए नज़र आये.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...