वीडियो: जब गेंद से विकेट लेने में हुए नाकाम हुए श्रीलंकाई गेंदबाज़, तो भारतीय बल्लेबाजो पर अपनाया यह जानलेवा हथकंडा बाल बाल बचे पुजारा 1
Indian cricketer Cheteshwar Pujara plays a shot during the first day of the second Test match between Sri Lanka and India at the Sinhalease Sports Club (SSC) Ground in Colombo on August 3, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुका हैं .इस मैच में भारत ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया हैं. भारत ने जडेजा की जगह चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को मौका दिया हैं. इस मैच के दौरान कुछ हुआ कि भारत टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा डर ही गए.   #BIRTHDAY SPECIAL: एक फेमस मैगजीन के लिए न्यूड हो चुका हैं यह दिग्गज खिलाड़ी, पत्नी हैं बहुत बड़ी सुपर मॉडल

गेंद सीधे सर पर आकर लगी 

Advertisment
Advertisment

पारी के 40 ओवर के 6 गेंद पर लिहरू कुमारा की गेंद पुजारा के हेलमेट पर सीधे आकर लगी. जिसके बाद पुजारा को खुद सम्भालने में थोडा समय लगा. इस गेंद के बाद लिहरू पुजारा के पास आए और उनसे उनका हाल का पूछा.

https://twitter.com/kishorVineet/status/896285841349156865

पुजारा नही कर सके कुछ खास 

वीडियो: जब गेंद से विकेट लेने में हुए नाकाम हुए श्रीलंकाई गेंदबाज़, तो भारतीय बल्लेबाजो पर अपनाया यह जानलेवा हथकंडा बाल बाल बचे पुजारा 2

Advertisment
Advertisment

(GETTY IMAGES)

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा कुछ खास नही कर सके. पुजारा आज सिर्फ 8 रन बना के आउट हो गए. उन्हें सीरीज में पहला मैच खेल रहें है संदकन ने आउट किया. आप को बता दे, ये सीरीज का पहला मौका है पुजारा जब जल्द ही आउट हो गए हो. पुजारा इस सीरीज में 2 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं.

धवन ने भी लगाया शतक 

वीडियो: जब गेंद से विकेट लेने में हुए नाकाम हुए श्रीलंकाई गेंदबाज़, तो भारतीय बल्लेबाजो पर अपनाया यह जानलेवा हथकंडा बाल बाल बचे पुजारा 3

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और धवन ने शानदार शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को पुष्पकुमारा ने तोड़ा. उन्होंने राहुल को आउट किया. आज के फिर से राहुल अपना शतक बनाने से चुक गए. राहुल ने 85 रन बना के आउट हो गए.

वीडियो: जब गेंद से विकेट लेने में हुए नाकाम हुए श्रीलंकाई गेंदबाज़, तो भारतीय बल्लेबाजो पर अपनाया यह जानलेवा हथकंडा बाल बाल बचे पुजारा 4

वही उनके साथी शिखर धवन ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सीरीज में अपना दूसरा शतक पूरा किया. धवन ने सिर्फ 123 गेंदों में 119 रन की पारी खेली. उन्हें भी पुष्पकुमारा ने आउट किया. समाचार लिखे जाने तक भारत के 273 बना लिए थे. इस दौरान भारत ने 4 विकेट खो दिए थे.