ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान स्टम्प में लगे माइक में रिकॉर्ड हुई केदार जाधव को समझाते हुए धोनी की आवाज 1

टीम में एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम के खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से सलाह देते रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह एक बार फिर विकेट के पीछे से सभी खिलाड़ियों को उनकी जगह से लेकर गेंदबाजों को किस तरह कहाँ, गेंदबाजी करनी है. क्रिकेट को कीपिंग में उन्होंने इतनी महारत हासिल कर ली है कि पीछे से वह पढ लेते हैं कि बल्लेबाज क्या करने वाला है.

धोनी क्रिकेट खेलते नही जीते हैं-

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान स्टम्प में लगे माइक में रिकॉर्ड हुई केदार जाधव को समझाते हुए धोनी की आवाज 2

महेंद्र सिंह धोनी केवल क्रिकेट एक ऐसे खिलाड़ी नही हैं जिन्होंने क्रिकेट केवल खेला है, बल्कि वह क्रिकेट को जीते हैं. उन्हें पता है कि खिलाड़ी अगला कदम कौन सा उठाने वाला है. उनकी ये आवाजें स्टंप्स में रिकॉर्ड हुई हैं, स्टंप के पीछे वह यह कहते हुए सुनाई दिए कि, अब वह मारने वाला है.. वह यह भी जानते हैं कि बल्लेबाज अब क्या करेगा. उन्होंने कहाँ अब वह घूमने वाला है . इसमें कुछ आवाज सीरीज के पहले दूसरे मैचों की भी हैं.

गेंद थमाई जाधव को, पहले ही दी हिदायत-

https://twitter.com/84107010ghwj/status/914549063961292800

Advertisment
Advertisment

नागपुर में हुए चौथे मैच में भी वह यही करते हुए दिखाई दिए. उनकी सलाह पर ही जाधव ने मैक्सवेल को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के दो नये बल्लेबाज क्रीज़ पर थे.

मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड नये बल्लेबाज थे. धोनी की सलाह पर गेंद पार्ट टाइमर गेंदबाज केदार जाधव को दी गयी. धोनी ने ओवर की सुरुवात में ही केदार को समझा दिया कि इधर ज्यादा खेलेगा. साथ ही बोलते हुए सुनाई दिए कि पीछे आएगा तो इधर मारेगा. 

महेंद्र सिंह धोनी- एक अनमोल खजाना-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान स्टम्प में लगे माइक में रिकॉर्ड हुई केदार जाधव को समझाते हुए धोनी की आवाज 3

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में घरेलू मैदान पर पहला ODI खेल रहे कुलदीप यादव को वार्नर को आउट करने के लिए स्टंप की लाइन की जगह ‘इसको घुमाने वाला डाल” कहकर गेंदबाजी करवाई और उन्हें सफलता मिली। ऐसा ही उन्होंने चहल को भी कहा ” तू भी नहीं सुनता है क्या, ऐसा-ऐसा इसको डाल”. माही विकेट की पीछे एक खजाना हैं और उनके 302 मैचों का अनुभव किसी भी टीम पर भारी पड़ सकता है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...