बीसीसीआई

कोरोना वायरस का प्रभाव अब पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है. अब तक विश्व में 11.4 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 2.76 लाख लोग इसके चपेट में आ चुके हैं. क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है तो इस बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो जादू दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई ने शेयर किया श्रेयस अय्यर का वीडियो

बीसीसीआई

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय को देखें तो भारत में अब तक कोरोना वायरस से 274 लोग प्रभावित हो चुके हैं. जबकि 4 लोग की जान भी जा चुकी है. जिसके बाद से भारत सरकार इसको लेकर बहुत ज्यादा गंभीर हो चुकी है. अब इसी के कारण क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है तो बीसीसीआई कुछ वीडियो शेयर कर रही है. जिसमें उन्होंने अब श्रेयस अय्यर का एक वीडियो शेयर किया है.

जिसमें नताशा नाम की एक लड़की के साथ खड़े हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब अपना जादू दिखा रहे हैं.पहले अय्यर लड़की से एक कार्ड चुनने के लिए बोलते हैं. चुनने के बाद वो सभी कार्ड को सफ़ल कर देते है. इसे अलग तरह का जादू बताते हुए अय्यर ने उसी कार्ड को निकाल दिया. जो उस लड़की ने चुना था. मैदान के बाहर अपने इस कला से भी अय्यर ने सभी को चौंका दिया है.

नहीं खेला जा रहा है कोई क्रिकेट

बीसीसीआई ने शेयर किया श्रेयस अय्यर का वीडियो, खाली समय में घर बैठे दिखा रहे हैं अब जादू 1

भारतीय टीम को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ सीरीज खेलनी थी. जिसका हिस्सा श्रेयस अय्यर भी थे. लेकिन कोरोना वायरस आने के कारण उस सीरीज को बीसीसीआई ने स्थगित करने का फैसला कर लिया. उसके अलावा श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले थे.

Advertisment
Advertisment

जोकि पहले 29 मार्च से शुरू भी होने वाला था. लेकिन अब उसे भी इसी वायरस के कारण बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. अब भारत सरकार इस वायरस पर काबू पाने का एक तरीका निकालने का प्रयास कर रही है. जिससे लोगो को बचाया जा सके.

अप्रैल 15 के बाद ही खेला जा सकता है अब क्रिकेट

बीसीसीआई ने शेयर किया श्रेयस अय्यर का वीडियो, खाली समय में घर बैठे दिखा रहे हैं अब जादू 2

मौजूदा स्थिति को देखकर एक बात तो साफ़ हो गयी है की अब अप्रैल 15 से पहले कोई क्रिकेट नहीं खेली जानी है. उसके बाद भी मात्र आईपीएल का ही आयोजन हो सकता है. यदि आईपीएल 2020 को भी कोरोना वायरस के कारण रद्द करना पड़ा तो अगले 2 से 3 महीने तक कोई क्रिकेट सीरीज नहीं होने वाली हैं. विराट कोहली भी जिसके कारण आराम कर रहे हैं.