Watch Shubman Gill's hair cut went viral, fans got all the connection

Shubman Gill: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को भारत ने जीत कर सीरीज मे 1-0 से बढ़त बना लिया है। इस मैच मे कई बदलाव देखने को मिले जिसमे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पहले मैच से बाहर रहे। जी हाँ हम बात कर रहे हैं युवा धुरंधर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

हेयरकट को लेकर चर्चा में है Shubman Gill

'अब तो पक्का यही हमारी भाभी है..' शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच निकला ख़ास ये कनेक्शन, फैंस भी हुए खुश 1

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों अपने हेयर का को लेकर काफी सुर्खियों मे हैं। फैंस इनके हेयर कट को मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर की सुपुत्री सारा तेंदुलकर से जोड़ कर सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं। 13 फरवरी को सारा तेंदुलकर ने अपने एक ऐड के लिए सारा ने हेयर कट करवाया और शुभमन गिल ने तुरंत ही एक सेम सैलून मे हेयर कट करवा कर वीडियो डाला हैं।

दोनों ने एक ही दिन अपने हेयरकट के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद फैंस दोनों के वीडियो को जोड़कर दोनों स्टार के बीच संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए आखिरी टी20 मैच मे शुभमन गिल ने शतक जमाया था और इस मैच की सबसे खास बात ये रही की इस मैच मे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस मैच मे मौजूद थे। तब भी फैंस ने सचिन और शुभमन गिल को जोड़कर सोशल मीडिया पर मजे लिए।

View this post on Instagram

 

A

post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

अच्छे फॉर्म मे दिख रहे हैं Shubman Gill

शुभमन गिल अभी हाल मे काफी अच्छे फॉर्म मे चल रहे हैं। साल 2023 के शुरुआत के साथ गिल का भी अच्छी शुरुआत रहा। जहां शुभमन गिल ने श्रीलंका के आखिरी मैच के बाद से ही अपना रौद्र रूप धारण कर लिया था। श्रीलंका के आखिरी मैच मे गिल ने 116 रन बनाये वही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इन्होंने अपना खूंखार रूप दिखाते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगा दिया।

उसके बाद गिल ने तीसरे वनडे मे फिर से शतक लगाते हुए 112 रन बनाये। गिल का हाहाकार यहीं नहीं रुका और इन्होंने अपने टी20 मे शतक लगाते हुए एक महीने मे वनडे और टी20 मे शतकों के ढेर लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।