WATCH : ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली ने किया अभ्यास शुरू, देखें शानदार शॉट्स 1
Bengaluru : Captain Virat Kohli bats on the fourth day of the preparatory camp ahead of West Indies tour at National Cricket Academy ground in Bengaluru on Saturday. PTI Photo by Shailendra Bhojak(PTI7_2_2016_000131A)

कोरोना काल में अपने पहले इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया और कोचिंग स्टाफ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुधवार को रवाना हो गई. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 वनडे और टी-20 के बाद 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है. फैंस को भारत का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा रोमांचक होने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट ने किया अभ्यास शुरू

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. अपने अभ्यास सत्र का एक वीडियो विराट कोहली ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. विराट कोहली ने लिखा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट के अभ्यास को पसंद करता हूं.’

यहाँ देखें विराट कोहली के अभ्यास सत्र का वीडियो

भारतीय टीम 27 नवंबर को सिडनी में होने वाले वनडे मैच से अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत करेगी. इसके बाद 29 नवंबर को सिडनी में ही दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में होगा.

तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी-20 मैच सिडनी में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी और तीसरा टी-20 मैच सिडनी में 8 दिसंबर को खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment

एडिलेड टेस्ट के बाद वापस भारत लौट आएंगे कोहली

कोरोना वायरस

एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली वापस भारत लौट आएंगे. इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपनी अधिकारिक वेबसाईट में दी थी.

दरअसल, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है, जिसके चलते भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी और भारतीय चयनकर्ताओं ने कप्तान कोहली की इस छुट्टी को मंजूरी भी दे दी है.

अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान है, इसलिए जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया से वापस आ जाएंगे, तो टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के कंधो पर ही होगी.

हालांकि विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत का जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. निश्चित रूप से यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा झटका है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul