धोनी, रैना या कोहली नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज मानते हैं शेन वाॅटसन 1

इण्डियन प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला शुक्रवार,यानि 20 अप्रैल को चेन्नई सुपकिंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। खेले जा चुके इस रोमाचंक मुकाबले में सीएसके ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए राजस्थान राॅयल्स को 64 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी।जीत के हीरो रहे सीएसके टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वाॅटसन ने शानदार शतकीय पारी खेली.

वाॅटसन ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी

Advertisment
Advertisment

धोनी, रैना या कोहली नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज मानते हैं शेन वाॅटसन 2

आपको बता दे, राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सीएसके की तर से जिस बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेलते हुए शतक जड़ा,वे शेन वाॅटसन रहे। वाॅटसन ने 57 गेदों का सामना करते हुए 185.96 के औसत से कुल 106 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्का निकला. उनका यह धमाकेदार शतकीय पारी इस सीजन के आईपीएल का सबसे तेज शतक है।साथ ही वे ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने,जिन्होंने 11वें सीजन के आईपीएल के लिए शतकीय पारी खेली.

गेल को बताया यूनिवर्स बाॅस

धोनी, रैना या कोहली नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज मानते हैं शेन वाॅटसन 3

Advertisment
Advertisment

अपनी टीम सीएसके को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शेन वाॅटसन ने मैच के बाद दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा कि,

“अगर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी को लेकर बात किया जाए तो इस लिहाज से क्रिस गेल सर्वश्रेष्ठ प्लेयर है। उनके पास टी20 क्रिकेट में कई शतकीय पारी खेलने की काबिलियत है. साथ ही वे पहले भी कई दफा ऐसा कर चुके भी है।इसी कारण उन्हें यूनिवर्स बाॅस का टैग मिला हुआ है। वह अक्सर ही एक बाॅस की तरह गेंद पर अटैक करते हैं.” 

कप्तान धोनी के साथ इन्हें दिय़ा जीत का क्रेडिट

धोनी, रैना या कोहली नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज मानते हैं शेन वाॅटसन 4

वहीं अपनी टीम के कप्तान धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग की जमकर प्रंशसा करते हुए वाॅटसन ने कहा कि,

“एमएस धोनी और फ्लेमिंग यह अच्छी तरह से जानते हैं कि किस तरह एक अच्छी टीम को सही दिशा दी जाए। मैं इस बात के लिए खुद को लकी महसूस कर रहा हूं कि मुझे सीएसके टीम में जगह मिलने और इस दौरान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने पर मुझे खासा फक्र खुद पर हो रहा है।”