धोनी पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, पंत और कार्तिक करते ऐसी बल्लेबाजी तो होते टीम से बाहर 1

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. ये विश्व कप अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुँच चूका है. इस विश्व कप में धीमी बल्लेबाजी करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना हो रही है. अब गौतम गंभीर ने भी धोनी को निशाने पर लिया है.

गौतम गंभीर ने की महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना

धोनी पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, पंत और कार्तिक करते ऐसी बल्लेबाजी तो होते टीम से बाहर 2

Advertisment
Advertisment

2011 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम के हीरो गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को धीमी बल्लेबाजी पर बोलते हुए कहा कि

” जैसा खेल धोनी ने दिखाया अगर इसी तरीके का खेल रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने खेला होता तो क्या आप उनसे भी यही बोलते जैसा आप एमएस के बारे में बोल रहे हैं. अगर वो लोग ऐसा कर देते तो फिर वो उनका आखिरी मैच होता.”

उन्होंने आगे कहा कि

” मैं रोहित के बयान से सहमत नहीं हूं, अगर बड़े शॉट खेले होते तो सिर्फ 5 आउट नहीं होते अगर बड़े शॉट खेलते तो हम ऑल-आउट होते तो और वो बेहतर रहता, क्योंकि ना ही आपने चेज़ किया और ना ही इनटेंट दिखाया.”

इस विश्व कप में धीमी बल्लेबाजी कर रहें है महेंद्र सिंह धोनी

धोनी पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, पंत और कार्तिक करते ऐसी बल्लेबाजी तो होते टीम से बाहर 3

अब तक इस विश्व कप में भारतीय टीम के अनुभवी और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 6 पारियों में 188 रन 47 की औसत से बनाए है. लेकिन उनकी पारी धीमी रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ तो धोनी को स्ट्राइक बदलने में भी परेशानी हो रही है.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी धोनी अच्छी शुरुआत नहीं कर पायें थे और स्पिनर के सामने जूझते दिखे थे. इंग्लैंड के खिलाफ धोनी ने नाबाद 42 रन तो बनाए लेकिन वो आखिरी के ओवरों में जरुरत के हिसाब से बड़े शॉट नहीं लगा पायें जिस कारण भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी.

आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी भारतीय टीम

महेंद्र सिंह धोनी

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में भारतीय टीम का सामना आज बर्मिंघम के मैदान पर बांग्लादेश की टीम से है. बांग्लादेश की टीम के लिए आज का मैच जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण है. जबकि भारतीय टीम आज का मैच जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.