26 अप्रैलको कोलकाता में बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक होगी और शायद इस बैठक में टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर के भविष्य पर कुछ अहम फैसला हो सकता है। हाल ही में वर्ल्ड कप के विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के बाहर हो जाने केबाद कोच ब्लेचर के वर्तमान और भविष्य पर बहूत से सवाल की उँगलियाँ कड़ी हो सकती है इस बैठक में बोर्ड के नए अध्यक्ष जगमोहन डालमिया औरअन्य सदस्य पहली बार आधिकारिक रूप से कोलकाता में बैठक करेंगे तथा अपने नए काम की अवधि केलिए भविष्य के लिए रणनीति तय करेंगे। और जो बैठक होने वाली है उसमे बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक मिली खबर से बोर्ड कीबैठक में टीम इंडिया के नए कोच के बारे में चुनाव किया जा सकता है। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में बनी बोर्ड की नयी काम करने वाली समिति की बैठक छबिश अप्रैल को होनी की मंजूरी हुई है जिसमें बोर्ड के नए अध्यक्ष जगमोहन डालमिया बोर्ड के नए सदस्यों के सामनेअपनी महतवपूर्ण राय रखेंगे और अपने कार्यकाल के बारे में भी विचार विमर्श करेंगे। और सुनने में आया है की बैठक का एजेंडा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन ये तो शायद निश्चित है की इस बैठक में टीम इंडिया केकोच के भविष्य पर फैसला हो सकता है या टीम इंडिया के नये कोच की नियुक्ति की जा सकती है।और अब ये सब तो बैठक होजाने के बाद ही पता चलेगा

 

Advertisment
Advertisment

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...