पिछली बार मिली थी गाले में शर्मनाक हार और अब दी श्रीलंका को मात विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कारण 1

श्रीलंका को टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में 304 रन से हराने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने मैच को पहले से काफी गंभीर से लिया था। उन्होंने कहा कि हमे 2015 के दौरे में जीतना चाहिए था, लेकिन इस बार हमारा आत्मविश्वास काफी ज्यादा था जो मैदान पर सबने देखा। हमारी बल्लेबाजी में निरंतरता थी लिहाजा हमने अच्छी शुरुआत की और फिर गेंदबाजों ने भी अपना काम काफी अच्छे तरीके से पूरा किया।

विराट से जब पूछा गया कि पिछले श्रीलंका के दौरे के दौरान गॉल में भारत की हालत खराब थी, लेकिन इस बार मामला उल्टा हो गया। इस पर विराट ने कहा कि हां इस बार हमारी टीम पहले से ज्यादा अच्छे फॉर्म में है, टीम कॉम्बीनेशन काफी बेहतर है, सभी अपने-अपने विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए हमने इतने बड़े अंतर से मैच जीत लिया। इसके अलावा विराट ने कहा कि पिछले बार और इस बार की पिच में भी काफी अंतर है।

Advertisment
Advertisment

पिछली बार गॉल मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए घातक थी और गेंदबाज को विकेट से काफी मदद मिल रही थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं था। इस बार पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिल रही थी इसलिए हम इतने रन बना पाएं और 304 रन से जीत पाए।

टीम इंडिया के पास है चार ओपनर बल्लेबाज: विराट

पिछली बार मिली थी गाले में शर्मनाक हार और अब दी श्रीलंका को मात विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कारण 2

भारत ने शानदार प्रदर्शन किया: विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

पिछली बार मिली थी गाले में शर्मनाक हार और अब दी श्रीलंका को मात विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कारण 3

भारत-श्रीलंका सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच को जीतने के बाद कप्तान विराट ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा हमारी टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच जीता। आपको बता दें कि भारत ने बड़े ही शानदार तरीके से 304 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। भारत ने यह मैच चौथे दिन ही खत्म कर दिया। पहली पारी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 600 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका मात्र 291 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिससे भारत को 309 रनों की बड़ी लीड हासिल हो गई। हालांकि उस वक्त भारत श्रीलंका को फॉलोऑन खिला सकता था लेकिन कप्तान विराट कोहली फॉलोऑन खिलाने का फैसला नहीं किया और भारतीय टीम दूसरी पारी खेलने मैदान पर उतर गई।

सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया: विराट

 

पिछली बार मिली थी गाले में शर्मनाक हार और अब दी श्रीलंका को मात विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कारण 4

दूसरी पारी में भारत ने तेजी से रन बनाते हुए 3 विकेट खोकर 241 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे भारत की लीड 549 रन की हो गई और भारत ने श्रीलंका को 550 रन को विशाल लक्ष्य दे दिया। जवाब में श्रीलंका की बल्लेबाज 245 रन ही बना पाई। इस मैच के हीरो बहुत सारे खिलाड़ी रहे। सबसे पहले शिखर धवन ने शतक जमाया फिर चतेश्वर पुजारा ने भी शतक लगाया उसके बाद रहाणे का अर्धशतक और हार्दिक पांड्या ने भी अपने पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाया। इनके अलावा भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी कई छक्के लगाए। उसके बाद गेंदबाजी में शमी, अश्विन, जडेजा और उमेश ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में कप्तान विराट ने एक बार फिर शतक लगा के दिखा दिया कि उनकी फॉर्म अभी भी बरकरार है। उनके साथ अभिनव मुकुंद ने भी अच्छी साझेदारी निभाई और 81 रन भी बनाए।