खुलासा! धवन ने खोल दिया टीम का वो सीक्रेट क्यों ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और अफ्रीका को पीछे छोड़ भारत बन बैठा है क्रिकेट का सुपरबॉस 1
Indian batsman Shikar Dhawan reacts during the first day of the first Test match between Sri Lanka and India at Galle International Cricket Stadium in Galle on July 26, 2017. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA / The erroneous mention[s] appearing in the metadata of this photo by ISHARA S. KODIKARA has been modified in AFP systems in the following manner: Shikhar instead of Shikar. Please immediately remove the erroneous mention[s] from all your online services and delete it (them) from your servers. If you have been authorized by AFP to distribute it (them) to third parties, please ensure that the same actions are carried out by them. Failure to promptly comply with these instructions will entail liability on your part for any continued or post notification usage. Therefore we thank you very much for all your attention and prompt action. We are sorry for the inconvenience this notification may cause and remain at your disposal for any further information you may require. (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारत का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद शानदार रहा हैं. भारत इस समय टेस्ट और वन डे दोनों ने नंबर 1 हैं. ऐसे में टीम के प्रदर्शन के बारें में बात करते हुए शिखर धवन ने बताया कैसे टीम के प्रदर्शन में लगतार सुधार हो रहा हैं. उनका मानना है कि खिलाड़ियों के द्वारा परिपक्वता और भरोसा दिखाने से ही टीम इंडिया इस स्तर पर पहुंची है।

इस वजह से पहुंची है टीम टॉप पर 

Advertisment
Advertisment

खुलासा! धवन ने खोल दिया टीम का वो सीक्रेट क्यों ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और अफ्रीका को पीछे छोड़ भारत बन बैठा है क्रिकेट का सुपरबॉस 2

हाल में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से हरा कर वन डे में भी शीर्ष पर पहुँच गई हैं. ऐसे में टीम के प्रदर्शन के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के द्वारा परिपक्वता और भरोसा दिखाने की वजह से टीम आज ये मुकाम हासिल कर पाई है.

खुलासा! धवन ने खोल दिया टीम का वो सीक्रेट क्यों ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और अफ्रीका को पीछे छोड़ भारत बन बैठा है क्रिकेट का सुपरबॉस 3

उन्होंने आगे कहा कि टीम के पास इस समय काफी ज्यादा अच्छे परिपक्व खिलाड़ी हैं.उसके अलावा टीम के युवा खिलाड़ी भी विश्वास से भरपूर हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ये विश्वास आईपीएल के दौरान महान खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने के बाद आया हैं.

Advertisment
Advertisment

बेंच स्ट्रेंथ भी है एक कारण 

खुलासा! धवन ने खोल दिया टीम का वो सीक्रेट क्यों ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और अफ्रीका को पीछे छोड़ भारत बन बैठा है क्रिकेट का सुपरबॉस 4

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि टीम के पास इस समय बेंच स्ट्रेंथ काफी ज्यादा मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि टीम के हर खिलाड़ी को पता है अगर वो अच्छा नही करेगा तो टीम उसे बाहर कर दिया जाएगा. उनकी जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी तैयार हैं. ऐसे में हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के बारें में जोर देता है. ये हर टीम के लिए अच्छा होता हैं. मुझे भी यही लगता है कि कि हमारा  घरेलू ढांचा बहुत बढ़िया है इसलिए हम इतने बढ़िया खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं।

बेहतर ट्रेनिंग की वजह से कर पाया हूँ वापसी 

खुलासा! धवन ने खोल दिया टीम का वो सीक्रेट क्यों ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और अफ्रीका को पीछे छोड़ भारत बन बैठा है क्रिकेट का सुपरबॉस 5

धवन को पिछले साल ख़राब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने वापसी करने के बाद लगतार रन बनाए हैं. इस दौरान वो चैंपियंस ट्राफी में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे. ऐसे में टीम में वापसी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब मुझे टीम से बाहर किया गया, तब मुझे बहुत बुरा लगा था, लेकिन इसके बाद मैंने ट्रेनिंग पर काफी ज्यादा ध्यान दिया. जिस वजह से मैं एक बार फिर से टीम में वापसी कर सका.