पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी 4 दिसंबर को शुरू हो रहे दो मैचों की टी -20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है उन्होंने कहा की पीसीबी और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह ट्राफी फ्लिप ह्यूजेस के सम्मान में उन्हें समर्पित करने का फैसला किया है।

अफरीदी ने कहा:

Advertisment
Advertisment

“जाहिर है हमारे लिए हर खेल एक नया खेल है और हर श्रृंखला एक नई श्रृंखला है । हम जानते है कि विश्वकप की दृष्टि से हर मैच और हर सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है मुझे पता है हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से इस सीरीज के लिए तैयार है और हमारी टीम पूर्ण रूप से संतुलित है और मुझे लगता है यह सीरीज हमारे लिए यकीनन एक अच्छी सीरीज होगी । टेस्ट क्रिकेट इस प्रारूप से पूरी तरह से अलग है इसलिए मैं सोचता हूँ की पुरानी जीत एक इतिहास है और आने वाला कल एक नया कल होगा। “

अफरीदी ने आगे कहा कि फ़िलहाल वो अपने बल्लेबाजी के उपर काफी ध्यान दे रहे है और जल्द ही एक अच्छी लय और विश्वास हासिल कर लेंगे जो उनके विश्वास को विश्वकप 2015 में और बढ़ाएगी।

अफरीदी ने आगे कहा:-

” इसमें कोई शक नहीं है कि मैंने पिछले तीन-चार साल से अपनी गेंदबाजी पर बहुत ध्यान दिया है, और मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी ध्यान केन्द्रित किया है, मै अपने बल्लेबाजी के दम पर अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकता हूँ और ऐसा मैंने कई बार किया भी है मैं अपने कोच से कहना चाहता हूँ की वो मुझे अगर उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने दे तो मै कुछ और ज्यादा ओवर खेल सकता हूँ मै ये भी जनता हूँ की मेरे प्रसंसक मेरे गेदबाजी से ज्यादा मेरे बल्लेबाजी को पसंद करते है इसलिए मै अपने बल्लेबाजी पर और ज्यादा ध्यान केन्द्रित कर रहा हूँ, “

Advertisment
Advertisment

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...