हार के बाद भावुक हुए कोहली ने नम आँखों से कहा, इस हार ने बहुत कुछ सीखा दिया 1
photo credit : Getty images

चैंपियंस ट्राफी में आज भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराते हुए चैंपियंस ट्राफी पर कब्ज़ा किया. चैंपियंस ट्राफी में भारत को मिली हार के बाद कप्तान कोहली ने मैच को लेकर बात की .

हमे लगातार सीखते रहना होगा 

Advertisment
Advertisment
हार के बाद भावुक हुए कोहली ने नम आँखों से कहा, इस हार ने बहुत कुछ सीखा दिया 2
photo credit : Getty images

मैच के बाद कोहली ने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमे अपने ह़ार से कुछ न कुछ सीखना होगा. क्रिकेट में आप रोज़ कुछ न कुछ सीखते है. इस हार से हम कुछ न जरुर सीखेगे. मुझे हमेशा से यही लगता है कि अगर आप क्रिकेट में  कुछ सीखना चाहते है, तो आप को हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा. हम इससे पहले भी हारें है और हमे वहां भी सीखा था और हमें मैच जीतने के बाद टीम में लगातार सुधार करने की कोशिश की. हम यहाँ और बेहतर करना चाहते हैं.     वीरेंद्र सहवाग ने किया अपने पसंदीदा गेंदबाज के नाम का खुलासा, कहा इसके सामने बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया

हार के बाद भावुक हुए कोहली ने नम आँखों से कहा, इस हार ने बहुत कुछ सीखा दिया 3
pc: getty images

उन्होंने आगे कहा कि हार या जीत की वजह से हम पीछे नही देखना चाहते है. हमने हर मैच के बाद टीम में सुधार किया और हम आगे भी सुधार करते रहेंगे.   

भारतीय टीम ने किया ख़राब प्रदर्शन 

हार के बाद भावुक हुए कोहली ने नम आँखों से कहा, इस हार ने बहुत कुछ सीखा दिया 4
photo credit : Getty images

फाइनल मैच में आज भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत ने 338 रन लुटाए. भारत के स्टार स्पिनर जडेजा ने आज अपने 8 ओवर में 67 रन दिए और अश्विन ने 10 ओवर में 70 दिए. इस दौरान दोनों गेंदबाजों को कोई भी विकेट हासिल नही हुई .

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सचिन, सहवाग और गांगुली को छोड़ ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

बल्लेबाज़ी में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सलामी बल्लेबाज़ रोहित बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. टीम के कप्तान कोहली सिर्फ 5 रन बना के आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सका और टीम सिर्फ 158 रन पर आलआउट हो गई. हार्दिक ने 76 रन की पारी खेली.