7 में से 5 मैच हार चुकी बैंगलोर की हार का पता लगाने में नाकामयाब रहे विराट कोहली लेकिन ब्रैंडन मैक्कलम ने बताया क्यों हार रही है टीम 1

चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद ब्रैंडन मैक्कलम ने टीम की हार के बारे में बताया है.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाकर 176 रनों का टार्गेट कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने रखा था. आरसीबी ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो पायी थी. कोलकाता नाईट राइडर्स ने अंतिम ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

Advertisment
Advertisment

फील्डिंग ने किया निराश – मैक्कलम

7 में से 5 मैच हार चुकी बैंगलोर की हार का पता लगाने में नाकामयाब रहे विराट कोहली लेकिन ब्रैंडन मैक्कलम ने बताया क्यों हार रही है टीम 2

मैच की हार के बाद मैक्कलम ने कहा

”हमारी फील्डिंग ने काफी निराश किया. यह काफी मुश्किल होता है जब आप मैच हार रहे होते हो और जो आप चाहते हो वह परिणाम नहीं मिलते हैं. लेकिन हम जो पाने की कोशिश कर रहे हैं उसके लिए मजबूत होना पड़ता है”

इसके साथ ही उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

”बिना किसी वजह कुछ लोगों को आप पर शक हो सकता है, लेकिन आपको अपने ग्रुप के साथ रहकर यह विश्वास रख कर वहां खड़े रहना होगा और अन्त में ट्रॉफी आपके हांथों में होगी.”

डीविलियर्स की कमी खली टीम को

7 में से 5 मैच हार चुकी बैंगलोर की हार का पता लगाने में नाकामयाब रहे विराट कोहली लेकिन ब्रैंडन मैक्कलम ने बताया क्यों हार रही है टीम 3

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ वायरल इन्फेक्शन के चलते डीविलियर्स मैदान में नहीं उतर सके थे. इसको लेकर मैक्कलम ने कहा

‘बिल्कुल हमने डीविलियर्स को मिस को किया. वह दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं. शायद क्रिकेट के इतिहास में जो हमने शानदार बल्लेबाज देखे हैं उनमे से एक हैं. इसलिए उनकी अनुपस्थिति बहुत ज्यादा खली. उम्मीद है वह जल्द ठीक होकर अगले मैच में खेलेंगे. वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं”

मैक्कलम कहा है कि टीम जल्द ही वापसी करेगी. एक जीत मिलते ही टीम लय में आ जाएगी. बता दें आरसीबी की टीम सात में से पांच मैच हार चुकी है. जबकि सिर्फ दो में ही जीत दर्ज कर पायी है.