चेतेश्वर पुजारा ने किया बड़ा खुलासा विराट या धवन नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के साथ हैं बल्लेबाज़ी करना पसंद 1
Indian cricketer Cheteshwar Pujara raises his bat and helmet in celebration after scoring a century (100 runs) during the first day of the second Test match between Sri Lanka and India at the Sinhalease Sports Club (SSC) Ground in Colombo on August 3, 2017 / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

भारत के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाड़ बेहद शानदार रहा है. उन्होंने इस सीरीज में 2 शतक लगाए हैं.सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें रहाणे के साथ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है. वही बल्लेबाज़ी के बारें में भी उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें काउंट्री में खेलने का बहुत फायदा मिला है.

रहाणे के साथ बल्लेबाज़ी करना अच्छा लगता है 

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा ने किया बड़ा खुलासा विराट या धवन नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के साथ हैं बल्लेबाज़ी करना पसंद 2

रहाणे के साथ अपनी बल्लेबाज़ी के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ”हमे साथ में खेलना अच्छा लगता है. हमने एक साथ पर्याप्त क्रिकेट खेला है. हमने इंडियन ऑयल के लिए खेले हैं और यहां भी हमने बड़ी भागीदारी की है.”

चेतेश्वर पुजारा ने किया बड़ा खुलासा विराट या धवन नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के साथ हैं बल्लेबाज़ी करना पसंद 3

अपनी तैयारी के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ”जब हम तैयारी करते है तो हम सभी प्रकार की चीजों को देख लेते है. हमे खुद पर भरोसा रहता है.  इस बल्लेबाजी इकाई के बारे में सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि हम अपनी प्रक्रियाओं पर भरोसा करते हैं.”

Advertisment
Advertisment

वही भविष्य के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ”अभी भारत में कई देश खेलने आएँगे. उसके बाद हम साउथ अफ्रीका खेलने जाएगा. फिर हमें इंग्लैंड जाना है. तो हम अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से तैयार है.”

विदेशो में भी करना है अच्छा प्रदर्शन 

चेतेश्वर पुजारा ने किया बड़ा खुलासा विराट या धवन नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के साथ हैं बल्लेबाज़ी करना पसंद 4
photo credit : Getty images

भारत के विदेशी दौरे के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ”हम जरुर विदेशों में अच्छा करेंगे. पूरी टीम विदेशों में अच्छा कर के जीत हासिल करना चाहती है.” वही अपनी तैयारी के बारें में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब मैं एक बार फिर से काउंट्री क्रिकेट में खेलने जाऊंगा. काउंट्री में खेलने का फायदा मुझसे हमेशा से ही मिलता है. वहां की पिचों पर खेल कर ही मेरी बल्लेबाज़ी में सुधार हुआ है. ऐसे में मुझे उम्मीद है मैं विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा. आप को बता दे श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुए टेस्ट सीरीज में पुजारा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने इस सीरीज में 2 शतक लगाए है. इसके अलावा उन्होंने सीरीज में 309 रन बनाए है. ऐसे में उनसे उम्मीद की जा रही है वो साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.