टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की हुंकार, विराट कोहली रोकने के लिए हमारे पास हैं गेंदबाज 1

भारतीय टीम 6 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है। एडिलेड में होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी को अंतीम रूप देना शुरू कर दिया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने सबसे बड़ी परेशानी भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करना होगा। कोहली लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।

ट्रेविस हेड को अपनी गेंदबाजी पर भरोसा

टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की हुंकार, विराट कोहली रोकने के लिए हमारे पास हैं गेंदबाज 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज हैं। इन्हें इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भरोसा है कि उनकी टीम विराट कोहली पर काबू पा सकती है।

हेड ने कहा

“उम्मीद है कि हमारे गेंदबाजी उनपर काबू पा लेंगे। तीनों तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। हमें पता है कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं और मैंने बेंगलुरु में उन्हें करीब से देखा भी है। इसके बावजूद हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो उन्हें रोक सकते हैं।”

तीनों तेज गेंदबाज अलग हैं

टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की हुंकार, विराट कोहली रोकने के लिए हमारे पास हैं गेंदबाज 3

ऑस्ट्रेलिया के पास स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड की तिकड़ी है। तीनों ही गेंदबाजों की क्षमता अलग- अलग है। स्टार्क जहाँ 150 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं वहीं कमिंस की गेंद में काफी उछाल रहती है। इनके बारे में हेड ने कहा

Advertisment
Advertisment

“मुझे उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज लगातार आक्रामक होकर गेंदबाजी करेंगे। स्टार्क 150 की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। कमिंस की गेंद में उछाल है वहीं हेजलवुड के पास भी गति से लाइन लेंथ है। हमें आक्रामक रहकर आक्रामक गेंदबाजी करने की जरूरत है।”

भारत के लिए महत्वपूर्ण है सीरीज

टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की हुंकार, विराट कोहली रोकने के लिए हमारे पास हैं गेंदबाज 4

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी वाली यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। टीम ने इस साल घर से बाहर अच्छा खेल दिखाया है लेकिन उनका कुछ ख़ास परिणाम नहीं आया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल की शुरुआत में हुई सीरीज में टीम को 2-1 से हार मिली वहीं इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज सीरीज में भी 4-1 की करारी हार मिली थी। अब टीम उस सब को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना चाहेगी।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।