बल्लेबाजों का फ्लॉप होना अब हमारे लिए आम बात बन गयी है: जेसन होल्डर 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच इन समय एंटीगा में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत नजर आ रही है. भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाये थे, जबकि विंडीज पहली पारी में सिर्फ 222 रनों पर सिमट गई.

भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 75 रनों की अहम बढ़त हासिल की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 185/3 रहा.

Advertisment
Advertisment

होल्डर का साथी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख चढ़ा पारा

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान टीम जेसन होल्डर बल्लेबाजों द्वारा पहली पारी में किये गये प्रदर्शन के बाद खासे निराश नजर आए. एंटीगा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान होल्डर ने कहा,

”यह बहुत निराशाजनक है. हमारे बल्लेबाजों के लिए अब यह एक आम सी बात हो गई है. हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हमें एक अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं, मध्यक्रम और निचलेक्रम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा. हम आठ गेंद पीछे हैं, क्योंकि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.”

गेंदबाजों की हुई तारीफ

जेसन होल्डर

जेसन होल्डर भले ही टीम के बल्लेबाजों से निराश नजर आये हो, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. होल्डर ने आगे अपने बयान में कहा,

Advertisment
Advertisment

”टीम के खिलाड़ियों ने अच्छी फाइट की और सभी का प्रयास असाधारण था, हम इस मैच में अपनी गेंदबाजी के दम पर ही है. एंटीगा की विकेट ऐसी नहीं है कि सस्ते में आउट हो सके. हम उम्मीद करते है भारतीय टीम को जल्दी आउट कर लक्ष्य हासिल कर सकेंगे. 

हमारे गेंदबाज अच्छा कर रहे है. भारत के भारत के बल्लेबाज ढाई रन प्रति ओवर ही बना पा रहे है. यह दिखाता है कि हम कितनी मेहनत कर रहे है. हमको बचे हुए टेस्ट मैच में अब स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.