आशीष नेहरा ने की भविष्यवाणी पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा यह दिग्गज गेंदबाज 1

ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से अब ज्यादा समय नही बचा है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बातें होना शुरू हो गई हैं. वहीं अब भारत के महान तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने टीम की तेज़ गेंदबाज़ी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन तेज़ गेंदबाजों के प्रदर्शन पर काफी ज्यादा निर्भर करेगा.

तेज़ गेंदबाजों के प्रदर्शन पर करेगा सीरीज का परिणाम निर्भर 

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बात करते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि

“ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और नि:संदेह यह भारत के लिए बहुत अच्छा मौका है. हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है, जो उन्हें परेशानी में डाल सकता है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां काफी कड़ी होंगी जहां विकेट सपाट होता है और काफी गर्मी होती है.”

आशीष नेहरा ने की भविष्यवाणी पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा यह दिग्गज गेंदबाज 2

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“ऑस्ट्रेलिया में आपको अतिरिक्त उछाल मिल सकती है, लेकिन वहां कूकाबूरा की सिलाई खत्म होने तक थोड़ा मूवमेंट मिलेगा. वहां परिस्थीतीयां इंग्लैंड जैसा नहीं होगा जहां गेंद पूरे दिन स्विंग लेती है. एक बार उछाल से सामंजस्य बिठाने के बाद बल्लेबाज आप पर पूरे दिन शॉट खेल सकता है.

बुमराह और इशांत को मिलेगी टीम में जगह 

आशीष नेहरा ने की भविष्यवाणी पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा यह दिग्गज गेंदबाज 3

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि

“एडिलेड में शुरू होने वाली सीरीज में जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा शुरुआती एकादश में रहेंगे जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव में से किसी एक को चुना जा सकता है. मुझे नहीं लगता कि भुवनेश्वर कुमार पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे. उन्‍हें कूकाबूरा की पुरानी गेंद से थोड़ी परेशानी होती है, क्योंकि यह ड्यूक या एसजी टेस्ट की तरह स्विंग या सीम नहीं होती है. उमेश यादव अपनी शानदार फिटनेस, अनुभव और कौशल से ऑस्ट्रेलियाई दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनके प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा.”