199 रनों के विशाल लक्ष्य को छोटा साबित करने के बाद जोस बटलर ने दिया काफी चौकाने वाला बयान 1

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की.  जोस बटलर और नीतीश राणा ने इस दौरान शानदार पारी खेली.  बटलर ने 37 गेंदों में 77 रन की पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मैच के बाद बटलर ने कहा, कि “बल्लेबाजी करते मुझे महसूस हुआ कि मैं आज अच्छी फॉर्म में हूँ और मैं आज बड़ी पारी खेल सकता हूँ. जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहें हो, तो आप को ज्यादा सोचना नही होता हैं. आपको बस हिट करना होता हैं और हम लोगो ने आज वहीँ किया.”

Advertisment
Advertisment

पॉवरप्ले में बल्लेबाज़ी को लेकर उन्होंने कहा, कि “जब हमने स्कोर को देखा तो हमे पता था, ये स्कोर हम हासिल कर सकते हैं और हमने पॉवरप्ले से ही मन बना लिया था. कि हमे आज इस स्कोर का पीछा करना हैं और हमने वो कर के दिखाया.” वीरेंद्र सहवाग को सचिन तेंदुलकर ने दिया ऐसा जवाब, जिससे एक बार फिर दिखी दर्शकों को इनकी जुगलबंदी

पार्थिव पटेल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, कि “पार्थिव के साथ शुरुआत करने में बहुत अच्छा लगता हैं. क्योंकि वो अपना काम बहुत शांति के साथ करता है और वो रन चुराने में भी बहुत माहिर हैं. उसने शुरुआत में शानदार तरीके से रन बनाए और मेरे से ऊपर दबाव कम किया. जो बहुत जरूरी था. उसके बाद मैं भी अपने शॉट खेल सकता था.” गुजरात के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के लिए बड़ी खबर, अगले मैच में टीम में वापसी करेंगे ये तीन मैच विजेता खिलाड़ी, केकेआर के लिए खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा, कि “हमे पता था, हमे मैच को 20 ओवर तक नही ले जाना हैं. क्योंकि आखिर में नेट रन रेट भी आता हैं. ऐसे में हम मैच को सिर्फ 15 ओवर में ही खत्म करना चाहते थे.”

मुंबई अब दिल्ली और पुणे के खिलाफ होने मैच में मैच की मेजबानी करेगा.

Advertisment
Advertisment