इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, जल्दी ही वन डे में 400 रन बनाएगा यह बड़ा बल्लेबाज 1

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को हाल ही में युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने उदयपुर गए थे। वहां पर वंडर सीमेंट साथ 7 क्रिकेट महोत्सव सीजन 2 फाइनल का हो रहा है. इसमें तीन राज्यों – गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस आयोजन के दौरान कपिल देव ने आधुनिक क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा बात की और बताया कि पहले से कैसे हालात बदले है, इस बारे में बात की. 

खिलाड़ियों की मानसिकता में हुआ है बदलाव 

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, जल्दी ही वन डे में 400 रन बनाएगा यह बड़ा बल्लेबाज 2

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने क्रिकेट में हो रहे बदलाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,” आज के समय में खेल में सबसे बड़ा बदलाव क्रिकेटरों की मानसिकता में हुआ है. वरना सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाना एक दिन की बात नही है. भारतीय खिलाड़ी हमेशा से ही हर तरह अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करते है, जिस वजह से वो लगातार अच्छा क्र रहे है. ये एक बेहद सकारात्मक कदम है.”

वन डे 400 रन भी बन सकते है 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, जल्दी ही वन डे में 400 रन बनाएगा यह बड़ा बल्लेबाज 3

Advertisment
Advertisment

कपिल देव ने वन डे क्रिकेट में तीन सौ रन बनाने को लेकर कहा कि क्यों नही, वन डे सिर्फ 300 ही नही किसी दिन कोई वन डे क्रिकेट में 400 रन भी बना देगा. इसका कारण ये है कि खिलाड़ियों ने अपने खेल में बदलाव किया है. हमारे समय में 280 रन का स्कोर काफी अच्छा माना जाता था,लेकिन आज कल ये स्कोर 20 ओवर में ही बन जाता है.

अपने इस बयान के जरिये वह एक बात साफ कर गये, कि उनका इशारा हिटमैन रोहित शर्मा की ओर ही था. अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा, कि क्या वाकई में रोहित वनडे में 400 रन बना सकते हैं या नहीं. या फिर कौन सा बल्लेबाज होगा, जो सबसे पहले यह रिकॉर्ड बनाएगा.

किसी की तुलना नही करनी चाहिए 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, जल्दी ही वन डे में 400 रन बनाएगा यह बड़ा बल्लेबाज 4

कोहली और सचिन की तुलना करने पर बोलते हुए उन्होने कहा कि हम किसी भी खिलाड़ी की तुलना नही कर सकते है. हम ये नही कह सकते है कि ये खिलाड़ी इस खिलाड़ी बेहतर था या नही, अगर किसी भी पीढ़ी का कोई भी खिलाड़ी अपनी पिछली पीढ़ी से बेहतर न होता तो शायद ये खेल आगे ही नही बढ़ता. हमे किसी भी तुलना नही करनी चाहिये.