yuzvendra chahal

हाल में ही टीम इंडिया ने विंडीज को टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज में मात दी है. इस सीरीज में जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद है. वहीं अब भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. इस दौरे से पहले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर चहल ने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वो ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के खिलाफ खुद को साबित करेंगे.

विकेट पर उछाल का फायदा मिलेगा 

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया यजुवेंद्र चहल ने भारतीय टीम में अपना सबसे खास दोस्त 1

अपनी तैयारी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर मैं पहले भी खेल चुका हूं. वहां विकेट पर हमें अच्‍छी खासी बाउंस मिलेगी. मैं ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों के खिलाफ इसका भरपूर इस्‍तेमाल करने का प्रयास करूंगा. लंबी बाउंड्री होने के कारण बल्‍लेबाज अटैकिंग शॉट खेलने को मजबूर हो जाएंगे, जिससे हमें मदद मिलेगी.मुझे उम्मीद है कि इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”

कुलदीप के साथ मेरी बॉन्डिंग अच्छी है 

युजेंद्र चहल-कुलदीप यादव

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए पिछले कुछ समय कुलदीप और चहल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.दोनों ने टीम इंडिया को काफी ज्यदा मैच जिताए हैं. ऐसे में जब उन्हें कुलदीप के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये दोस्ती की वजह से हैं. कुलदीप को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

” हम दोनों अच्‍छे दोस्‍त हैं. हम काफी समय साथ बिताते हैं. हम अक्‍सर अलग-अलग तरीकों से बल्‍लेबाजों को अपने जाल में फंसाने को लेकर चर्चा करते रहते है.”

ऐसे में देखना बेहद ख़ास रहेगा कि ये दोनों स्पिनर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते है, क्योंकि इनके प्रदर्शन पर भी टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी ज्यादा निर्भर करेगा.

आपको बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होनी है. इस सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाना है.