फाइनल से पहले आया मिताली के पिता का बयान फाइनल, कहा मिताली के अलावा ये 3 खिलाड़ी करेंगी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन 1

इतिहास बदलने के लिए तैयार हैं और जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी, वो होने वाला हैं. रविवार, 23 जुलाई को आईसीसी महिला एकदिवसीय कप का फाइनल मुकाबला भारत और मेजबान इंग्लैंड की टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएंगा. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि महिला विश्व कप के इतिहास में केवल दूसरा ऐसा मौका हैं, जब भारतीय टीम वनडे विश्व कप का फाइनल मे खेल रही हो. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2005 में फाइनल तक का सफ़र तय किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों टीम को एक बड़ी हार मिली और विश्व कप जीतने का सपना मात्र एक सपना बनाकर ही रह गया. मगर इस बार ऐसा नहीं होगा.   जेम्स एंडरसन ने रचा विश्व क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने एंडरसन

फाइनल से आया एक बड़ा बयान 

Advertisment
Advertisment
फाइनल से पहले आया मिताली के पिता का बयान फाइनल, कहा मिताली के अलावा ये 3 खिलाड़ी करेंगी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन 2
(Photo by /Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले मिताली राज ने पिता ने एएनआई से ख़ास बातचीत की और टीम इंडिया को जीत का सबसे प्रबल और सबसे मजबूत दावेदार बताया. मिताली राज के पिता धीरज राज डोराई ने कहा, कि

”मैं पहले मैच से टीम इंडिया का प्रदर्शन देख रहा हूँ. जो टीम देश के लिए विश्व कप खेल रही हैं, वह देश की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं. मुझे पूरा यकीन हैं, कि टीम जरुर विश्व कैप जीतने में सफल होगी. टीम के प्रदर्शन को देखकर ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता हैं, कि टीम के खिलाड़ी अति आत्मविश्वास से भरन चुके हैं. टीम शानदार खेल रही हैं. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा यह सभी जरुर इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी और देश को चैंपियन बनाएगी. मेरी छठी इंद्री कह रही हैं, कि फाइनल में स्मृति एक तेज शुरुआत देगी. मेरी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं.”   केविन ओवंस ने खोला राज़, बोले इस सुपरस्टार के साथ काम करना नहीं है पसंद

माँ ने भी कही बड़ी बात 

फाइनल से पहले आया मिताली के पिता का बयान फाइनल, कहा मिताली के अलावा ये 3 खिलाड़ी करेंगी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन 3

Advertisment
Advertisment

फाइनल को लेकर मिताली राज के पिता से लेकर उनकी माँ तक सभी खासे उत्साहित नज़र आ रहे हैं. मिताली राज की माँ लीला राज ने शुक्रवार, 21 जुलाई को CNN NEWS 18 से ख़ास बातचीत की और कहा, कि

”मैंने सेमीफाइनल देखा और हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठाया. जिस तरह का प्रदर्शन हमारी टीम और हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध किया, मैं यही आशा करती हूँ, कि फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी हमारी टीम इसी प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेंगी. मुझे पूरी टीम पर गर्व हैं. अब टीम की जिम्मेदारी बढ़ गयी हैं और मुझे पूरी यकीन हैं, कि यही जिम्मेदारी हमें चैंपियन बनाएंगी.”  सचिन तेंदुलकर से मिताली राज की तुलना पर भड़के सुनील गावस्कर कह दी ये बड़ी बात

फाइनल से पहले आया मिताली के पिता का बयान फाइनल, कहा मिताली के अलावा ये 3 खिलाड़ी करेंगी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन 4
pc: Getty Images

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.