ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम, जाने कितने ओवर का हो सकता है खेल 1

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर जारी है। मैच के चार दिनों का खेल समाप्त हो चुका है। पांचवें दिन के खेल के बाद ही इस मैच का नतीजा निकलेगा। इस मैच का नतीजा दोनों टीमों के प्रदर्शन के अलावा बारिश पर भी निर्भर करेगा। क्योंकि फिलहाल ब्रिस्बेन के मैदान पर मौसम बेहतर नहीं है।

बारिश ने मैच में डाला खलल

ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम, जाने कितने ओवर का हो सकता है खेल 2

Advertisment
Advertisment

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन ही खेल में बारिश ने बाधा डाला था, जिसकी वजह से मैच के दूसरे दिन का आखिरी सेशन खराब हुआ। वहीं जब दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी तो चौथे दिन भी मैदान पर बारिश ने दस्तक दी। चौथे दिन बारिश की वजह से लगभग 20-25 ओवर का खेल खराब हुआ।

भारतीय टीम को ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला है, चौथे दिन का खेल खत्म होने के तक भारतीय टीम ने 4 रन बना लिए थे। अब मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम को शानदार बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि खेल के पांचवें दिन मौसम उतना अच्छा नहीं रहने वाला है।

कैसा होगा 5वें दिन के खेल का मौसम

ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम, जाने कितने ओवर का हो सकता है खेल 3

गाबा के मैदान पर पांचवें दिन बारिश की पूरी संभावना है, वहीं मैच में उमस भी काफी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक ब्रिस्बेन टेस्ट के 5वें दिन 31 डिग्री सेल्सियस तापमान होने वाला है। साथ ही 68 प्रतिशत उमस मैच के दौरान रहेगी। हवा काफी धीरे गति से चलेगी।

Advertisment
Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक 5वें दिन 14 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। हालांकि फैंस नहीं चाहेंगे की खेल के 5वें दिन बारिश मैच का मजा किरकिरा करे। अगर मैच के आखिरी दिन 20-25 ओवर भी बारिश से खराब हुए तो मैच ड्रॉ हो सकता है।

ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम, जाने कितने ओवर का हो सकता है खेल 4

मैच में आस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

टेस्ट

ब्रिस्बेन टेस्ट में फिलहाल मेजबान टीम का पलड़ा भारी है। भारत के सामने मैच में जीत हासिल करने के लिए अभी 324 रन बनाना है। ऐसे में भारत के लिए इतना आसान नहीं है की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करे। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी की कैसे भी यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाए। भारतीय टेस्ट टीम को हार से बचाने के लिए बारिश भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.