WEATHER REPORT: चेन्नई -राजस्थान के मैच से पहले जानिए पुणे के मौसम का हाल, क्या पूरा हो पायेगे मैच! 1

आज आईपीएल का 17वां मैच पूणे के एमसीए स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम वैसे तो इस बार चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सभी मैचों की होस्टिंग करने वाली थी लेकिन पहले मैच में चेन्नई स्टेडियम का हाल और वहां के राजनैतिक मसलों की वजह से चेन्नई के सभी घरेलू मैच पूणे में शिफ्ट कर दिए गए हैं।

पुणे में सीएसके का घरेलू मैच

WEATHER REPORT: चेन्नई -राजस्थान के मैच से पहले जानिए पुणे के मौसम का हाल, क्या पूरा हो पायेगे मैच! 2

Advertisment
Advertisment

अब चेन्नई के सभी घरेलू मैच पुणे में ही खेले जाएंगे। आज पूणे में इस आईपीएल सीजन का पहला मैच मेजबान चेन्नई और मेहमान राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले आइए जानते हैं पूणे के मौसम का हाल

पुणे के मौसम का हाल

Image result for pune stadium WEATHER

पुणे में गर्मी का माहौल रहेगा। वहां का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 21 डिग्री रहेगा। नमी 14 प्रतिशत रहेगी और 26 प्रतिशत बादल भी छाए रहेंगे। आज पुणे में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मैदान पर गर्मी और नमी रहेगी। पुणे में शाम होते होते गर्मी में कमी आएगी और नमी बढ़ती जाएगी।

WEATHER REPORT: चेन्नई -राजस्थान के मैच से पहले जानिए पुणे के मौसम का हाल, क्या पूरा हो पायेगे मैच! 3

Advertisment
Advertisment

पुणे के मैदान में मैच काफी हाई स्कोरिंग होते हैं और ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। हालांकि धोनी पहले गेंदबाजी करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं वहीं राजस्थान के कप्तान अंजिक्य रहाणे को पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल हुई है। ऐसे में टॉस के बाद कप्तान का फैसला देखना दिलचस्प होगा।

WEATHER REPORT: चेन्नई -राजस्थान के मैच से पहले जानिए पुणे के मौसम का हाल, क्या पूरा हो पायेगे मैच! 4

चेन्नई और राजस्थान फिर आमने-सामने

WEATHER REPORT: चेन्नई -राजस्थान के मैच से पहले जानिए पुणे के मौसम का हाल, क्या पूरा हो पायेगे मैच! 5

चेन्नई और राजस्थान की टीम दो साल बाद आईपीएल में वापसी करके खेलने आई है। वहीं दो साल बाद इन दोनों की भिडंत एक बार फिर होगी। इन दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास काफी ऐतिहासिक है। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को ही फाइनल के मुकाबले में हारकर जीत हासिल कर पाई थी। उस वक्त भी चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी थे और राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न थे जो अब कोच की भूमिका में राजस्थान के साथ है।