ENGvsIND: तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, ऐसा हुआ तो सीरीज जीतना तय 1

टी-20 सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल की धमाकेदार पारी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के दमपर जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में अपने प्रदर्शन को दोहरा नही सकी. इंग्लैंड ने दूसरे मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज कर 1-1 से सीरीज बराबर करली. तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम निर्णायक मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा.

टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर दौरे की पहली टी-20 सीरीज जीत कर अपने नाम करना चाहेगी. अगर भारत इस टी-20 सीरीज को जीतता है तो इससे उसका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ जाएगा. जिसका फायदा वनडे और होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मिलेगा.

Advertisment
Advertisment

मौसम साफ़ भारत बन सकता है विजेता

ENGvsIND: तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, ऐसा हुआ तो सीरीज जीतना तय 2

इंग्लैंड में मौसम तेजी के साथ बदलता रहता है. कल होने वाला मैच इंग्लैंड की ब्रिस्टल सिटी के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक कल ब्रिस्टल में मौसम साफ रहेगा. बादल छाये रहने या बारिश होने की कोई संभावना नही है. हालांकि मौसम विभाग ने ऐसी सिर्फ संभावना जताई है. मौसम बदल भी सकता है.

10 बजे नही बल्कि 6 बजे शुरु होगा मैच 

Advertisment
Advertisment

पहले दो टी-20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे से शुरु हुए थे. जबकि इस मैच का समय बदला गया है. इसलिए ये मैच शाम 6 बजे शुरु होगा. जोकि इंग्लैंड के समय के मुताबिक दोपहर 1 बजे से है.

ENGvsIND: तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, ऐसा हुआ तो सीरीज जीतना तय 3

इस टी-20 सीरीज के बाद 12 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जबकि इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वनडे में इंग्लैंड टीम काफी मजबूत है. वह पिछले कुछ समय से वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई है. भारत से पहले दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया टीम को इंग्लैंड ने 5-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया था. जबकि एक मात्र टी-20 मैच में भी उसने जीत दर्ज की थी.