न्यूजीलैंड और भारत के बीच ऑकलैंड में होने वाले पहले मैच से पहले चल रही है हवा, क्या बारिश डालेगी खलल? 1

भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सीजन का अंत हो चुका है और आज से लंबे समय के बाद देश के बाहर पहले दौरे का आगाज होने जा रहा जहां वो न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। न्यूजीलैंड और भारत के बीच इस टी20 सीरीज का पहला मैच आज ऑकलैंड में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड-भारत के बीच पहला टी20 ऑकलैंड में आज

ऑकलैंड के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सभी फैंस की खास नजरें बनी हुई हैं। एक तरफ विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम में हो खास लय में चल रही है जो दूसरी तरफ किवी टीम की उनके घर में चुनौती रहेगी।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड और भारत के बीच ऑकलैंड में होने वाले पहले मैच से पहले चल रही है हवा, क्या बारिश डालेगी खलल? 2

 

भारत और न्यूजीलैंड के अपने-अपने एडवांडेट को देखते हुए एक पांच मैचों की लंबी सीरीज में खास रोमांच देखने को मिलेगा। जहां दोनों ही टीमें पहले टी20 मैच में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

ऑकलैंड के मौसम पर भी रहेंगी खास नजरें

न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले इस पहले टी20 मैच मं दर्शकों का खास तौर पर इंतजार है क्योंकि दोनों ही टीमें विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद एक दूसरे के आमने-सामने हो रही है लेकिन जहां तक मौसम की बात करें उस पर भी हर किसी की नजरें बनी हुई है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड और भारत के बीच ऑकलैंड में होने वाले पहले मैच से पहले चल रही है हवा, क्या बारिश डालेगी खलल? 3

वैसे तो ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाले इस मैच में बारिश के तो आसार नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन यहां ऑकलैंड में जबरदस्त हवा चल रही है जो गेंदबाजों को स्विंग में मदद कर सकती है। वैसे बादलों से भी ऑकलैंड का आसमान घिरा रह सकता है लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

हर घंटे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

यहां आज के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो वो 18 डिग्री सेल्शियस रहेगा। लेकिन भारत की तुलना में कहीं ज्यादा करीब 9 किमी प्रतिघंटे से लेकर 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना रहेगी।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच ऑकलैंड में होने वाले पहले मैच से पहले चल रही है हवा, क्या बारिश डालेगी खलल? 4

तो एक नजर मैच में हर घंटे के मौसम के हाल पर डाल देते हैं तो भारतीय समयानुसार मैच 12.20 दोपहर शुरू होगा तभी न्यूजीलैंड के शाम का समय रहेगा। तो आपको बताते हैं न्यूजीलैंड के समयानुसार कैसा रहेगा मैच के दौरान हर घंटे के मौसम का हाल….

शाम 7 बजे

न्यूजीलैंड में शुक्रवार शाम को 7 बजे मौसम वैसे तो मैच खेलने लायक ही रहेगा लेकिन हवा का देखने को मिल सकती है। उस दौरान मौसम में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस रहेगा।

रात 8 बजे

इस पहले वनडे मैच में दूसरे घंटे में मौसम में ज्यादा परिवर्तन तो नहीं होगा। जहां 22 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा। और मैच बिना किसी खलल के जारी रहेगा।

रात 9 बजे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच में न्यूजीलैंड के समयानुसार रात के 9 बजे बादलों का जरूर देखा जाना है। लेकिन बारिश की संभावना नहीं होगी। तापमान की बात करें तो 21 डिग्री सेल्शियस हो जाएगा।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच ऑकलैंड में होने वाले पहले मैच से पहले चल रही है हवा, क्या बारिश डालेगी खलल? 5

रात 10 बजे 

रात को 10 बजे न्यूजीलैंड के समयानुसार मैच अपने आखिरी पलों पर रहेगा जिस दौरान मौसम भी हवा के साथ साफ ही रहेगा।  इस समय 20 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा।